प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये भारत निर्माण का दिया संदेष

zp ajmer 01 (4)अजमेर 24 अगस्त। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में तहत गुरूवार को जिला परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कंधे से कंधा मिलाकर 2022 तक नये भारत का निर्माण करने का आह्वान किया गया।
जिला परिषद में आयोजित संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि भारत छोड़ों आन्दोलन हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है, महात्मा गांधी के करो या मरो के आह्वान से प्रेरित होकर हर हिन्दुस्तानी ने भारत माॅ को आजादी दिलाने का संकल्प लिया था। भारत छोड़ो आन्दोलन की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर हम सब उस जन आन्दोलन में शामिल हर सेनानी को नमन करते हुए 2022 तक कंधे से कंधा मिलाकर नये भारत का निर्माण करने का आह्वान करते है।
संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, एसीईओं संजय माथूर, सहायक वनसंरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार, अधिषाषी अभियंता पंकज शर्मा, संजय जैन, जिला परिषद सदस्य चन्द्रकला रावत, दिनेष प्रजापत, मुकेष कंॅवर, सिलोरा प्रधान नरेन्द्र भादू, जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित जिले की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारीयों ने भाग लेकर स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भष्टाचार मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत, संप्रदायवाद मुक्त भारत, जातिवार मुक्त भारत, अपना गांव उन्नत बनाने, अपनी ग्राम पंचायतों के प्रति दायित्वों का निर्वहन करने, 2022 तक प्रत्येक गरीब को घर दिलाने, प्रत्येक हाथ को कुषल बनाने, हर गांव को वृक्षो से आच्छादित करने, हर गांव में सड़क पंहुचाने, प्रत्येक गांव के स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने, 2022 तक मिषन अत्योंद्य को सफल बनाने का संकल्प लिया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी
जिला परिषद अजमेर
9829357770,9530300419

error: Content is protected !!