निगम मुख्यालय पर गणपति पूजन

ganesh pujan 2017अजमेर, 25 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पंचशील स्थित मुख्यालय पर शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के दिन प्रथम पूजित रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गणेश जी की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. माथुर, सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) श्री वी. एस. भाटी, मुख्य लेखाधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, श्री एम. के. जैन, श्री एम. के. गोयल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एच.एस. मीणा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित निगम के समस्त अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
—000—
निगम द्वारा 79 हजार 944 घरेलू कनेक्शन जारी
अजमेर, 25 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक 79 हजार 944 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 61 हजार 326 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के तथा 18 हजार 618 कनेक्शन बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में डूंगरपुर में 13 हजार 340 कनेक्शन जारी किये गये जबकि भीलवाड़ा में 12 हजार 615, सीकर में 9 हजार 802, नागौर वृत में 9 हजार 778, झुंझुनूं में 7 हजार 57, उदयपुर में 5 हजार 740, चितौड़गढ़ में 5 हजार 392, अजमेर जिला वृत में 5 हजार 371, प्रतापगढ़ में 3 हजार 487, राजसमन्द में 3 हजार 71, अजमेर शहर वृत में 2 हजार 341 तथा बांसवाड़ा में एक हजार 950 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
—000—
प्रबंध निदेशक सोमवार को नहीं करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, 25 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई द्वारा 28 अगस्त, 2017 सोमवार को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए पंचशील स्थित मुख्यालय पर जनसुनवाई की जानी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।

error: Content is protected !!