ऊर्जा मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह करेंगे जनसुनवाई

avvnl thumbअजमेर, 29 अगस्त। ऊर्जा मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह बुधवार 30 अगस्त से शुक्रवार एक सितम्बर तक अजमेर मंे विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जनसुनवाई करेंगे।
ऊर्जा मंत्राी बुधवार 30 अगस्त को पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा में अटल सेवा केन्द्र गनाहेडा में प्रातः 10 बजे, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा में पंचायत समिति बिठूर में मध्यान्ह 1.30 बजे एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा में पंचायत समिति केकडी में सांय 5.30 बजे से जनसुनवाई करेंगे। साथ ही गुरूवार 31 अगस्त को अजमेर मुख्यालय क्षेत्रा में हाथीभाटा पावर हाऊस में प्रातः 10.30 बजे, ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा में पीडब्ल्यूडी डाक बंग्लो ब्यावर में मध्यान्ह 1.30 बजे एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्रा में पंचायत समिति मसूदा में सांय 5 बजे से जनसुनवाई करेंगे। वहीं शुक्रवार एक सितम्बर को अजमेर मुख्यालय क्षेत्रा में विद्युत भवन पंचशील नगर अजमेर में मध्यान्ह 1.00 बजे तथा किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में पंचायत समिति किशनगढ़ में सांय 4 बजे से जनसुनवाई करेंगे।
—000—
निगम ने 2 हजार 603 कृषि कनेक्शन जारी किये
अजमेर, 29 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 2 हजार 603 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को राहत प्रदान की है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि जुलाई माह तक जारी किये गये कृषि कनेक्शनों में सामान्य श्रेणी के 2 हजार 11 कृषकों को, अनुसूचित जाति के 516, फार्म हाऊसिंग के 73 तथा ड्रीप योजना के 3 कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन बांसवाड़ा में 611 कनेक्शन हैं जबकि भीलवाड़ा में 391, प्रतापगढ़ सर्किल में 369, उदयपुर सर्किल में 279, डूंगरपुर में 270, झंुझुनूं में 132, सीकर में 120, नागौर में 117, चितौड़गढ़ में 115, राजसमंद में 72, अजमेर जिला सर्किल में 64 तथा अजमेर शहर में 63 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।

error: Content is protected !!