श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला, हर्षाल्लास से हुआ शुभारम्भ

c1ब्यावर, 30 अगस्त। ऐतिहासिक व सुप्रसिद्ध श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले का बुधवार को उत्साह, उमंग व हर्षाल्लास के साथ शुभारम्भ हुआ। मेले के शुभारम्भ कार्यक्रम के तहत तेजा मेला प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक शंकर सिंह रावत ने फीता काटकर किया। इस मौके पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, उप सभापति सुनील मून्दड़ा, मेला संयोजक श्रीमती कौशल्या तनुगारिया, आयुक्त नगर परिषद डॉ. दिनेश राय सापेला, मण्डल अध्यक्ष जय किशन बल्दुआ , दिनेश कटारिया व पार्षदगण आदि मौजूद हुए।
मेला संयोजक श्रीमती कौशल्या तनुगारिया के अनुसार जन-जन की आस्था से जुड़े ब्यावर के सुप्रसिद्ध तेजा मेले का आज हर्षाल्लास के साथ शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में आमजन, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिस बल आदि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि तेजा मेला प्रवेश कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व श्री वीर तेजाजी महाराज के तेजाचौक स्थित मंदिर में विधिवत् पूजा अर्चना कर मेले की सफलता एवं जन-जन की खुशहाली की कामना की गई। विधायक शंकरसिंह रावत व नगरपरिषद सभापति बबीता चौहान ने तेजा मेला के शुभारम्भ के अवसर पर आमजन को बधाई देते हुए कहा कि जन-जन की आस्था व विश्वास से जुड़े श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले को सम्मिलित प्रयासों से सफल बनाया जाएगा। उन्होंने इस मेले में आमजन से परिवार सहित शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाने एवं श्री तेजाजी महाराज का आशिर्वाद प्राप्त करने की बात कही।
तेजा मेला 2017 का कार्यक्रम
श्रीमती तनुगारिया ने बताया कि 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे सुभाष उद्यान में वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, दोपहर 1 बजे झण्डे वालों को नारियल की रस्म तेजा चौक ब्यावर में, मध्याह्न 3 बजे लोक नृत्यु प्रतियोगिता का आयोजन एवं 3.30 बजे ग्रामीण व शहरी महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता होगी, रात्रि 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम अशोक मदानी व नरेश मदानी के सहयोग से आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन अभाव अभियान निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार होंगे, अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर राजसमन्द सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़ एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, मगरा बोर्ड अध्यक्ष्य श्री हरिसिंह रावत व विधायक शंकरसिंह रावत मौजूद रहेंगे।–00–
62 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक हॉकी
प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितम्बर 2017 से
ब्यावर, 30 अगस्त। 62 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक हॉकी प्रतियोगिता 2017-18 में 17 एवं 19 वर्ष की छात्राओं द्वारा 1 से 4 सितम्बर 2017 तक आयोजन किया जाएगा।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा मौहल्ला ब्यावर की डॉ. सीमा कृपलानी संयोजिका एवं प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 1 सितम्बर 2017 को प्रातः 9 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी ब्यावर में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि श्री शंकर सिंह रावत विधायक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया, सभापति श्रीमती बबीता चौहान, मण्डल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ , प्रताप मण्डल अध्यक्ष दिनेश कटारिया एवं समाज सेवी गोपाल प्रजापत व अध्यक्ष श्री कैलाश झंवर जिला शिक्षा अधिकारी होंगे।–00–

error: Content is protected !!