सड़क निर्माण को लेकर पर्यावरणीय जनसुनवाई

ब्यावर। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्यावर से बघाना प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के दो से चार लेनिंग सड़क निर्माण को लेकर उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभाभवन में गुरूवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्राण बोर्ड की ओरसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर मो0 हनीफ की अध्यक्षता में पर्यावरणीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। ब्यावर (58.245 किमी) से बघाना (147.00 किमी )तक बनाई जाने वाली फोरलेन राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग से आम जन-जीवन पर पड़ने वाले पर्यावरणीय प्रभाव का आंकलन संबंधी विवरण प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसे जनसुनवाई में आएं आमजनों ने रूचि के साथ देखा एवं समझा तथा जाना। प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया कि सड़क परियोजना के अन्तर्गत ब्यावर के गणेशपुरा एनएच 8 के 58.245 किमी से लेकर राजमसंद की भीम तहसील के बघाना एनएच 8 के 147.00 तक के बनने वाले मार्ग में 26 ग्राम अजमेर जिले के तथा 37 गांव राजसमंद के आरहे हैं, सड़क निर्माण हेतु वन विभाग के 62 हैक्टर भूमि सहित कुन 330 हैक्टर भूमि की तथा 330 केएलडी औसतन पानी की एवं 10494 वृक्षों की कटाई की आवश्यकता रहेगी। सड़क निर्माण परियोजना हेतु पर्यावरण की दृष्टि सेनिर्धारित मापदण्डों का अनुसरण करतेहुए जल, वायु, भूमि व वनस्पति संरक्षण की गुणवत्ता बनायेरखने, धुआं, धूल व ध्वनि आदि प्रदूषण को नियंत्रित रखने का पूरा प्रयास होगा। पर्यावरणीय मोनिटरिंग / निगरानी सिस्टेमेटिक रहेगी। पर्यावरणीय प्रबन्धन परियोजना(ईएमपी) प्री कन्स्ट्रक्शन फेज, कन्स्ट्रक्शन फेज तथा अॅापरेशन फेज में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मो0 हनीफ ने फेारलेन सड़क निर्माण को क्षेत्रा के विकास की दृष्टि से अच्छा बताया । उन्होंने जनसुनवाई में आएं जागरूक लोगों से फोरलेन सड़क को लेकर पर्यावरण संबंधी प्रभाव के बारेमें विचार-विमर्श भी किया तथा उनके सुझाव जानें तथा सड़क निर्माणकरने वाली कम्पनी के अधिकारियों को वांछित निर्देश जरूरी कदम उठाने हेतु प्रदान किये। इसमौकेपर जनचेतना मंच ब्यावर के पदाधिकारी महेन्द्र बोहरा ने फोरलेन निर्माण करते समय सार्वजनिक फेसिलिटीज जैसे टॉयलेट, पैट्रोलपम्प, डाकबंगला,आदि केलिए, उम्मेदसिंह सनवा ने अधिग्रहित की जानेवाली भूमि व अन्य सम्पति का उचित मुआवजा दिलवाने, पार्षद राजेन्द्र तुनगारिया ने राहगीरों व वाहनचालको को दुर्घटनाओंसे बचाव हेतु रिफलेक्शन लाईट की उचित व्यवस्था आदि सुझाव दिये। इसके अलावा अन्य लोगों द्वारा भी जनसुनवाई दौरान दिये गए सुझावों के संबंध में समुचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। जनसुनवाई दौरान राजस्थान प्रदूषण नियन्त्राण बोर्ड के आरओ रमेश तौमर, साइंटिफिक ऑफिसर रामप्रकाश वर्मा व डॉ0 कृति शर्मा, आईसीटी के कार्यकारी टीम लीडर आर0एल0 सिसोदिया, सड़क निर्माता कम्पनी की ओर से डी0के0 शर्मा , सीनियर मैनेजर अमीर कुमार झा आदि ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि प्रदूषण मण्डल इस जनसुनवाई की रिपोर्ट की सीडी बनाकर केन्द्रीय सरकार को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजेगा तथा एनओसी मिलने केबाद जल्दही सडक निर्माण कार्य शुरूहोसकेगा। आभार प्रदूषण मण्डल के आरओ रमेश तौमर ने दिया।
इससे पूर्व गुरूवार प्रातः सभाभवन में ब्यावर एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने भी जनसुनवाई हेतु आएं अधिकारियों से मुलाकात की तथा उनसे फोरलेन निर्माण के बारे में चर्चा की।
आज यहां रहेगी बिजली गुल
ब्यावर। विद्युत निगम द्वारा शुक्रवार 19 अक्टूबर को प्रातः साढे 9 से दोपहर डेढ बजे तक स्थानीय 11 के0वी0 विजयनगर रोड़ फीडर का आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य किये जाने से सैदरिया, सुरेशनगर, बलाड रोड़, आर्यनगर, गढी हाउसिंगबोर्ड, हीरानगर, इन्दिरा नगर, पार्श्वनार्थ कॉलोनी आदि क्षेत्रा में बिजली बंद रहेगी।

error: Content is protected !!