अधिवेशन के पोस्टर व परपत्रक (पेम्पलेट )का विमोचन

IMG-20170902-WA0006राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के 17 सितम्बर को जयपुर में 7 वें प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन में नागौर जिले की सहभागिता के लिए परिषद के प्रान्तीय पदाधिकारियों के सानिध्य में जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई ।
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामसं से सम्बद्ध) के जिलाध्यक्ष भोजराज सिंगाटिया केअनुसार परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व महामंत्री रणवीर सिंह कच्छवाह का इस अवसर पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
अधिवेशन में मंत्रालयिक संवर्ग की ज्वलन्त मांगों 2800ग्रेड पे से 4800ग्रेड पे तक रोकी गई वार्षिक वेतन वृद्धि ,संवर्ग का तीसरा पद राजपत्रित करने व चयनित वेतनमान की ग्रेड पे को विलोपित करते हुए 4200ग्रेड पे देने की मांग के सम्बन्ध में संगठन का दृष्टिकोण रखा जायेगा ।1-01 -16 से केन्द्र के समान सातवां वेतन आयोग लागू कर नकद भुगतान करना ,संवर्ग के के पदों को स्वीकृति दिनांक से दिये जाने पर विचार विमर्श किया जायेगा तथा संगठन की कार्ययोजना व उसके क्रियान्विति पर चर्चा की जायेगी ।आदर्श विद्या मन्दिर ,राजापार्क में होने वाले इस अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ ,राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस)के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।इस अवसर पर तीर्थानी ने अपने सम्बोधन.में कहा किपरिषद एक राष्ट्रीय विचार को लेकर चलने वाला संगठन है जिसकी स्थापना 1992 में की गई । देश के हित में करेंगे काम ,काम के लेंगे पूरे दाम के मूलभूत सिद्धांत आधारित संगठन कर्मचारियों के स्वाभिमान को बनाये रखने के लिए सभी की सहभागिता की अपेक्षा रखता है ।बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरचन्द शर्मा ,राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )के जिला मंत्री मनोहर सिंह सांखला का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।इस अवसर पर धनसिंह भाटी ,सुरेश प्रजापत ,पंकज भाटी ,गुलाब प्रकाश ,रामनिवास पंवार ,राजेश बिश्नोई ,समदर बिश्नोई ,गौतम कच्छवाह ,प्रवीण कुमार वैष्णव,बालकिशन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

error: Content is protected !!