जेएलएन में विद्युत व्यवस्था गड़बड़ाई, मरीज परेशान

अजमेर। संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में गुरूवार को विद्युत व्यवस्था गड़बड़ाने का खामियाजा मरीजों और उनके परिजन को भुगतना पड़ा। बिजली की आंख मिचौली के बीच तड़पते मरीजों का इलाज मोबाइल फोन की टोर्च की रोशनी में किया गया। वहीं मजबूर, लाचार मरीजों को जांचों के लिए अस्पताल के बाहर का रास्ता दिखाया जाता रहा। अब इसे विद्युत विभाग की मजबूरी कहे या असंवेदनहीनता, कि विभाग ने गुरुवार दोपहर एक बजे आधे शहर के साथ ही अस्पताल की बिजली भी गुल कर दी। बिजली के जाते ही अस्पताल में भर्ती और आउट डोर में इलाज कराने आये मरीजों के साथ ही चिकित्साकर्मी भी बेहाल हो गए। कहने को तो अस्पताल में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था भी है, लेकिन परेशानी के इस दौर में उसने भी लाचारों का साथ छोड़ दिया। परेशान मरीज अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ विद्युत विभाग को कोसते नजर आये।
error: Content is protected !!