गोबर व मिट्टी की गणेश प्रतिमा का विसर्जन

IMG_2838सनातनी परम्परा की पुनर्स्थापना हेतु यूनाइटेड अजमेर मुहिम द्वारा ‘पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव ‘ आयोजित किया जाता है …
गणेश चतुर्थी से आज गणेश चतुर्दशी तक ग्यारह दिन गोबर व मिट्टी की गणेश प्रतिमा की पूजा कर उन का आज दिनांक 5-9-17 को विधिवत विसर्जन किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी दी कि आज सुबह जेट्टी पर स्थापित मूर्ति की पूजा, हवन व आरती के पश्चात साथियों ने फूलों की पंखुड़ियों में इत्र मिला कर होली खेली व तत्पश्चात गणेश जी को जेट्टी का एक चक्कर लगवा कर एक बड़े बर्तन में पानी भर कर विसर्जित कर दिया ।
कल सुबह विसर्जित मूर्ति की मिट्टी को रात की रानी के पौधों में मिला कर वे पौधे सभी इच्छुक साथियों में बाँटे जाएँगे ।
आयोजन संयोजक संजय टाक ने बताया कि विसर्जन कार्यक्रम में रोहित छीपा , हिमांशु माथुर , विपुल खंडेलवाल , चंद्रु सहिजवानी , मनीषा सहिजवानी , मीना त्यागी , अलका शर्मा , बिमला नागरानी , विनोद व ललित नागरानी , टिंचू कुमार , सुनील कुमार , गौरी व सपना टाक का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!