2500 आसनों पर शहर में होगा भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ 9 सितम्बर को

संत अश्विन कुमार जी पाठक की अमृतमयी वाणी में होगा पाठ
शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Shri Ashivan Kumar Ji Pathakअजमेर 05 सितम्बर। विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित भगवानगंज स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में वर्षभर मनाये जाने वाले समारोह के अंतर्गत 9 सितम्बर को स्कूल परिसर में 2500 आसनों पर सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सुविख्यात सुन्दरकाण्ड वाचक परम् श्रृद्धेय अश्विन कुमार जी पाठक अपनी गरिमामय उपस्थिति देंगे।
आयोजन समिति के प्रमुख सुनील दत्त जैन के अनुसार इस आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है जिसके लिये अलग अलग कमेटियों का गठन भी किया गया है। उन्होने बताया कि 9 सितम्बर को दोपहर 01 बजे संत अश्विन कुमार जी पाठक को शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा के माध्यम से आयोजन स्थल तक लाया जायेगा। इस आयोजन में भाग लेने वाले 2500 से भी अधिक श्रृद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है जिन्हें समय पर आयोजन स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रृद्धालुओं के आसनो की व्यवस्था के साथ-साथ सुन्दरकाण्ड पुस्तक भी वितरित की जायेगी।
शोभायात्रा के संयोजक उमेश गर्ग और मुकेश खींची के अनुसार यह यात्रा दोपहर 01 बजे वाहन रैली के माध्यम से अलवर गेट चौराहे से प्रारम्भ होकर यह रैली अलवर गेट चौराहे से प्रारम्भ होकर मार्टिण्डल ब्रिज, बाटा शोरूम से केसरगंज की तरफ होते हुए गोल चक्कर, रावण की बगीची, ट्राम्बे स्टेशन, मयाणी अस्पताल, राजेन्द्र स्कूल, सीताराम बगीची, लबाना बस्ती, संत कंवरराम स्कूल से भगवानगंज पुलिस चौकी से राधा स्वामी सत्संग हॉल के पीछे से साधु बस्ती होते हुए अजयनगर चौराहा, कांच का मंदिर, सांई बाबा मंदिर पर सम्पन्न होगी।
शोभायात्रा रैली समिति में शहीद भगतसिंह नौजवान सभा, मां भारती ग्रुप, बुलट ग्रुप, विद्यालय के पूर्व छात्र तथा विद्यालय परिवार के साथ भवानी सिंह जैदिया, मोहन लालवानी, महेन्द्र जैन मित्तल, बलराम हरलानी, भारती श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, मोहन शर्मा, गोविन्द राज, अटल शर्मा, कमलेश शर्मा, मोहन कोटवानी, खेमचन्द नारवानी, देवकरण फूलवारी, हेमंत सुनारीवाल, महेन्द्र पटेल, गोपाल खींची शामिल किये गये है।
आयोजन समिति के संयोजक जीवेन्द्र कुमार के अनुसार सुन्दरकाण्ड के लिये सुभाष काबरा, सुरेश शर्मा, संजय शर्मा, नाथूलाल जैन, भारतेश मंगल, कंवलप्रकाश किशनानी, सत्यनारायण भंसाली, महेन्द्र जैन मित्तल, उमेश गर्ग एवं अन्य को अलग अलग समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
अध्यक्ष श्रीगोपाल चोयल ने बताया कि आयोजन को अंतिम रूप देने के लिये कल बुधवार 06 सितम्बर को सांय 07 बजे विद्यालय परिसर में एक बैठक का आयेाजन रखा गया है जिसमें सभी आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित होगें।

जीवेन्द्र कुमार
कार्यक्रम संयोजक
मों. 9530210115

error: Content is protected !!