भारत विकास परिषद् की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सम्पन्न

FB_IMG_1504951699407विकास परिषद, अजमेर की तीनो शाखाओ अजमेर मुख्य, अजमेर युवा एंव अजमेर आदर्श द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता आज सुचना केन्द्र सभागार, अग्रसेेन सर्किल, अजमेर में सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चली। प्रतियोगिता में अजमेर शहर की 18 स्कूलों ने भाग लिया एवं देश भक्ति गीतों के द्वारा पूरे सभागार को राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कर दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती, भारत माता, स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा की गई, तत्पश्चात वन्देमातरम गीत द्वारा मां भारती को नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साध्वी उत्तमा यती ने कि । मुख्य अथिति समाजसेवी त्रिलोक चन्द्र इंदौरा एंव एंव कार्यक्रम के पर्यवेशक समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक दिलीप पारीक रहे । प्रसिद्ध संगीतज्ञ आंनद वैध, मधु शर्मा एंव मधुलिका नाग ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जिनका अध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन द्वारा अभिनन्दन किया, सभी अतिथियों का तिलक एवं दुपट्टा धारण करा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। परिषद का परिचय प्रान्तीय एंव युवा शाखा संरक्षक संयोजक अर्पिता गोयल ने दिया। प्रतियोगिता के नियम व प्रस्तावना नीतू पालीवाल ने रखी। प्रतियोगिता में स्कूलो रजिट्रेशन राधा गर्गिया, लक्ष्मी शाह,मिनाक्षी गोयल ने किया ।
सर्वप्रथम प्रतियोगिता में स्कूलो का ड्रा निकालकर उनका गायन का स्थान तय किया गया। प्रतियोगिता मंे स्कूल की टीमों द्वारा संगठन गढ़े चलो भारत वन्देमातरम, राष्ट्र की जय चेतना का गान वन्देमातरम, चन्दन है इस देश की माटी जैसे देश भक्ति से ओतप्रोत गीत गा कर सभागार का वातावरण राष्ट्रमय कर दिया। इस अवसर पर निर्णायक मधु शर्मा एंव मधुलिका नाग ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता में एच के एच., सम्राट पब्लिक, डी.ए.वी. शताब्दी, डी.बी.एन. इंग्लिश, सेन्ट्रल गल्र्स, , ईस्ट पाॅइन्ट,, द टर्निंग पाइन्ट, सेन्ट्रल ऐकेडमी, एम आई एस, सहित शहर की अन्य स्कूलों ने जोशपूर्वक भाग लिया।
युवा शाखा अध्यक्ष अनुपम गोयल ने बताया राष्ट्रीय समूह गान में प्रथम स्थान पर आने वाली तीनो शाखाओं की टीम एवं संस्कृत व लोकगीत में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाली तीनो टीम आगामी 24 सितम्बर को भिलवाडा मे होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम का संचालन सोमरत्न आर्य, मोनिका अपुर्व, रचना गोयल व पारूल मेहरा ने किया। आदर्श शाखा अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रान्तीय संयोजक सुरेश गाबा, मुख्य शाखा अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, मुख्य शाखा सचिव सुनिल गोयल, मुख्य शाखा कोषाध्यक्ष विभोर गर्ग, अनिल शर्मा,, सविता अग्रवाल, सुरेश गोयल, युवा शाखा के अध्यक्ष अनुपम गोयल, सचिव अनुज गर्ग, विकास पालीवाल,रोनक सोगानी, देवेन्द्र गर्ग, धनश्याम अग्रवाल आर्दश शाखा सचिव पियूष गुप्ता, आर्दश शाखा कोषाध्यक्ष दिनेश दौसोदिया, निखिल शाह, आशीष गार्गिया, आदि सदस्य उपस्थित थे
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।
परिणाम राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
प्रथम – ईस्ट पाईन्ट स्कूल (अजमेर मुख्य)
द्वितीय – डी.ए.वी. शताब्दी (अजमेर आदर्श)
तृतीय – डेमोसटेशन (अजमेर युवा)

राष्ट्रीय संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता
प्रथम – डी.ए.वी. शताब्दी (अजमेर आदर्श)
द्वितीय – ईस्ट पाईन्ट स्कूल (अजमेर मुख्य)
तृतीय – सैट्रल ऐकडीमी (अजमेर युवा)
लोकगीत प्रतियोगता
प्रथम – डी.ए.वी. शताब्दी (अजमेर आदर्श)
द्वितीय – एच के एच (अजमेर मुख्य)
तृतीय – एम आई एस (अजमेर युवा)

अनुपम गोयल
अध्यक्ष
भारत विकास परिषद, ,युवा शाखा, अजमेर
मो0 नं.9214429399

error: Content is protected !!