एनसीसी केडेट्स ने की नाग पहाड़ी पर ट्रेकिंग

अजमेर। एनसीसी के आल इंडिया गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन 2012 कैम्प के तहत शुक्रवार को पुष्कर घाटी स्थित स्काउट कैम्प से 250 एनसीसी केडेट्स ने नागपहाड् की दुगर्म पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग की। इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इसाफ ने झंडी दिखाई। गोरतलब है कि स्काउट कैम्प में देशभर के 1300 एनसीसी निदेशालयों से 1500 छात्रायें ट्रेकिंग में शामिल हो रही हैं। बीएसएफ के कर्नल आईएस सहदेवा ने बताया कि एनसीसी केडेटस में साहसिक प्रवृति पैदा करने और आपसी सामंजस्य स्थापित करने लिये समय समय पर ऐसे कैम्प आयोजित किये जाते हैं।
error: Content is protected !!