ओडीएफ में योगदान देने वाले 21 ग्रामीण जिला स्तर पर सम्मानित

शौचालय प्रोत्साहन राषि की बकाया भुगतान की ऑनलाईन प्रक्रिया हुई शुरू। जिले के 40 हजार ग्रामीणों को मिलेगा फायदा।
DSC_8618अजमेर 12 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाकर जिले को ओडीएफ बनाने में सहयोग करने वाले 21 ग्रामीणों को मंगलवार को जिला परिषद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह में जिला वंदना नोगिया द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर ं सम्मानित किया गया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अरूण गर्ग ने बताया कि जिला प्रमुख वंदना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत खुले में शौचमुक्त अभियान के तहत षौचालय निर्माण कराने वाले 40 हजार पात्र परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु देय प्रोत्साहन राषि की ऑनलाईन भुगतान प्रक्रिया मंगलवार को सूचना केन्द्र से मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रारम्भ की गयी है। जिला परिषद द्वारा भुगतान होने से वंचित रहे लाभार्थियों को मिलने वाली 12 हजार प्रोत्साहन राषि प्रति लाभार्थी की दर से जिले में 40 हजार ग्रामीणों को भुगतान करने की कार्यवाही शुरू करने से राहत मिलेगी।
सूचना केन्द्र में आयोजित मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, किषनगढ, विधायक भागीरथ चौधरी, नसीराबाद विधायक रामनारायण गर्जर, जिला कलक्टर गौरव गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, एसीईओं संजय माथूर सहित जिले के सभी पंचायत समितियों के प्रधान, विकास अधिकारी, जिला परिषद सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जिले में स्वच्छता की अलख जगाने में वाले इन ग्रामीणों को किया सम्मानित :- पीसांगन पंचायत समिति प्रधान दिलीप पचार, स्वच्छता प्रेरक एवं डी.आर.जी हरिमोहन कुडी, साक्षरता प्रेरक सुषिला सैन, कम्पयुटर आपरेटर दिनेष कुमार बागडी, वार्ड मेम्बर दुर्गा लाल रैगर, कम्पयुटर ऑपरेटर जसवंत सिंह, ब्लाक समन्वयक मनोज कुमार षर्मा, कम्पयुटर आपरेटर धर्मीचन्द कुमावत, ग्राम. रोजगार सहायक षिवराज रैगर, स्वच्छता प्रेरक एवं डी.आर.जी मनोहर लाल एवं नेमीचन्द, सरपंच ग्राम पंचायत नलू सुखवीर गुर्जर, उपाध्यक्ष नवयुवक मण्डल ग्राम मुण्डोती गोपाल डावरिया, जिला समन्वयक दिनेष कुमार वर्मा, स्वच्छ भारत मिषन के पूर्व लेखाकार चन्द्र मोहन षर्मा, शौधार्थी ग्राम मुण्डोती हरिष चौधरी, तिलोनिया स्वयं सेवी संस्था के कार्यक्रम अधिकारी काव्या रमण, स्वच्छता प्रेरक नानू नाथ, डी.आर.जी कैलाष चौधरी, कम्पयुटर आपरेटर सोनू रील एवं वार्ड मेम्बर दुर्गा सिंह को सम्मानित किया गया।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!