गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बंद

beawar-samacharब्यावर, 13 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 के.वी. सबस्टेशन से जारी गड्डी हाउसिंग बोर्ड फीडर के आवश्यक व मरम्मत कार्य होने की वजह से 14 सितम्बर 2017 को प्रात : 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी-द्वितीय के अनुसार गड्डी हाउसिंग बोर्ड सैक्टर नं. 1,2,3,4 व हाईवे से लगता हुआ क्षेत्रा आदि में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
वार्ड संख्या 1 से 3 में 15 सितम्बर तक फोगिंग कार्य
ब्यावर, 13 सितम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 7 सितम्बर से 25 सितम्बर 2017 तक होने वाले फोगिंग कार्यक्रम में तकनीकी समस्या के कारण फोगिंग कार्य योजना को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
इसी क्रम में 12 से 15 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 से 3 में रीको क्षेत्रा, काली माता कॉलोनी, मुंशी कॉलोनी, लेखा नगर, महेश नगर, नृसिंहपुरा, दयानगर, शिव विहार कॉलोनी, भजन नगर, हंस नगर, सुराणा नगर व छावनी की गलियां, घोसी मोहल्ला, ईदगाह, शिव कॉलोनी, रेल्वे फाटक एवं मोतीपुरा बाड़िया, कोर्ट, नवरंग नगर, यादव कॉलोनी, कसाणा गली, बजरंग नगर, ज्ञानचंद सिंहल नगर, आनंद कॉलोनी, बैरवा बस्ती, गाडोतिया बस्ती आदि।–00–
14 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति प्रभावित
ब्यावर, 13 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 के.वी. सबस्टेशन दुर्गावास जीएसएस से जारी 11 के.वी. दुर्गावास फीडर का आवश्यक रखरखाव होने के कारण गुरूवार को प्रात : 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी-द्वितीय के अनुसार दुर्गावास, खेड़ा देव नारायण, मालीपुरा, सोवनिया, बिच्छु चौड़ा, रामावास, बनवेड़ी, बाड़िया कोट(धोलादाता प्रथम), नाका का बाड़िया, अम्बा का बाड़िया, चीता का बाड़िया एवं भोमजी का बाड़िया आदि में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00

error: Content is protected !!