विभागीय समीक्षा बैठक 18 सितम्बर को

beawar-samacharब्यावर 14 सितम्बर। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड सभागार कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक 18 सितम्बर को सायं 4.30 बजे आयोजित की जाएगी। विभिन्न विभागीय अधिकारीगण प्रगति रिपोर्ट सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।–00–
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में हिन्दी दिवस मनाया
ब्यावर 14 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में हिन्दी दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य पूनमचंद वर्मा ने बताया कि आज 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया गया। जिसके तहत हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी राज भाषा है। अधिक से अधिक हिन्दी भाषा को उपयोग में लेने हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया।
इस मौके पर बराखन सरपंच श्रीमती डोली चौहान, मानसिंह, महेन्दपालसिंह, लक्ष्मणसिंह, बाबूसिंह, बल्लाराम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। –00–
15 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति प्रभावित
ब्यावर, 14 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 के.वी. सबस्टेशन दुर्गावास जीएसएस से जारी 11 के.वी. दुर्गावास फीडर का आवश्यक रखरखाव होने के कारण शुक्रवार को प्रात : 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी-द्वितीय के कैलाशचंद जैन ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में दुर्गावास, खेड़ा देव नारायण, मालीपुरा, सोवनिया, बिच्छु चौड़ा, रामावास, बनवेड़ी, धोलादाता प्रथम ( बाड़िया कोट ), नाका का बाड़िया, अम्बा का बाड़िया, चीता का बाड़िया एवं भोमजी का बाड़िया आदि में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–

error: Content is protected !!