“कारवां-ए-मोहब्बत” यात्रा में अजमेर में

IMG_8697 copyभारत में बढ़ती नमामी और अंधकार का जो दौर है और देश के प्रत्येक शहर, प्रांत और राज्य में बढ़ती असहिष्णुता धर्म जाति के नाम पर फसाद और अराजक भीड़ द्वारा हिंसा और हत्या की घटनाओं में विरोध और शान्ति और सद्भाव का उद्देश्य नागरिक समाज की ओर से हर्ष “मंदर-अमन बिरादरी” व्यापक और साझा रूप से एक महीने का यात्रा है, जिसे “कारवा-ए-मोहब्बत” यात्रा का नाम दिया गया है। यह यात्रा उन परिवारों के साथ मिलकर दर्द को बांटने के लिए, प्रायश्चित्त के लिए, और आपस में प्रेम और मानवता के पैगाम को संचार करने के लिए जो लोग नफरत भरी हिंसा में अपनों को खोया है। साथ ही अजमेर में यह संदेश यात्रा प्रमुख हर्ष मंदर द्वारा फववेरा चौक स्थित संन्यास आश्रम से दरगाह तक होने वाला सबधर्म समभाव की रैली में सभी धर्मों की प्रतिनिधि, महिला जन अधिकार समिति, अंजुमन समिति, सी-फर, गरीब नवाज महिला और बाल कल्याण समिति, केन्द्रीय दलित अधिकार मंच, गरीब नवाज़ वेलफेयर सोसाइटी, सवेरा संस्थान, सहयोगी कर्मचारी संघ, आरसीडीएसएस, दिशा-निर्देश, राज्य मजदूर किसान मोर्चा, जन-शिक्षण संस्थान, चर्च औफ नर्थ इंडिया अजमेर, गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी, हम लोग, खिलिति कलियॉ- अल्परिपु, जय अम्बे विकास समिति, सेंट मैरी चर्च, सद्भावना मंच-मदार, एमएसए, पीएसए, एसएमए सिस्टर्स, रमनिया महिला और बाल कल्याण केंद्र, लोक संघर्ष सेवा समिति, मॉंट कार्मल चर्च, रोबिन्सन चर्च, सर्वधर्म मैत्री संघ राजस्थान, सोफिया स्कूल और कॉलेज, एसडब्ल्यूआरसी। तिलोनिया, जैसे सामाजिक संगठन, दलित संगठन, बुद्धीजीवी इत्यादि सम्मिलित हुई रेली ख्वाजा साहब की दरगाह पर समाप्त हुई, जहां की रैली का स्वागत अंजुमन ने किया रैली में 12:30 बजे फवावारा चौक स्थित सन्यास आश्रम से दरगाह तक की रैली निकाली गई और दरगाह बाजार पहुंचने पर दुकानदार वे क्षेत्र वासियो द्वारा पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया
सर्वधर्म और सौहार्द रैली के दौरान विभिन्न मन्दिरों, गुरूद्वारों से पुष्पवर्षा की गई और रैली में सभी धर्मों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और सभी जनसंगठनों के जनप्रतिनिधि और अन्य सदस्य भी शामिल थे।

error: Content is protected !!