रोहिग्या मुस्लिम समाज की मदद को आगे आए हाजी शकील सेफी

IMG_8646 copyअजमेर। बर्मा में रोहिग्या समाज पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए शनिवार को सूफ़ी संत ख्वाजा साहब की दरगाह में वर्ल्ड पीस होर्मोनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजी शकील सेफी ने ज़ियारत के ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी दी ज़ियारत के बाद बर्मा में रोहिग्या मुस्लिम समाज के मारे गए लोगो की आत्मा के लिए शान्ति की दुआ माँगी सेफ़ी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो कि बर्मा में रोहिंग्या समाज पर जुल्म हो रहा है वह मानव अधिकारों के विपरीत हैं। उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की, उन्होंने कहा कि वह भी रोहिगाजा समाज की सुरक्षा के लिए बर्मा सरकार से बात कर रहा है उन पर हो रहा है अत्याचार को रोकना अपील करें साथ ही गल्फ देशों से भी माग की है कि वह भी बर्मा सरकार पर दबाव बनाए है कि वह अपने देश के लोगो की सुरक्षा करें साथी भी जहां रोहिग्या लोग आश्रय ले रहे हैं वह देश भी मानवता के रूप में उनकी सुरक्षा के माकूल इन्तेजाम करे उन्होंने कहा कि उनकी संस्था वर्ड पीस हार्मोनी भी पीड़ितों की मदद के लिए तैयार है शीघ्र ही यूनो से बात कर ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे.सेफी ने पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि ममता दीदी ने मानवता का परिचय देते रोहिंग्या की मदद की लिय अपने दरवाजे खोले हैं वह सराहनीय है। सेफ़ी ने सूफी परम्परा के अनुसार ख्वाज साहब की दरगाह में मखमली वे फूलों की चादर पेश की उन्हें दरगाह की खादिम सैयद फ़जले अमीन चिश्त ने कराई वे तबर्रूक भेट किया था। सेफी का दरगाह में सय्यद अनवर हुसैन ने स्वागत किया इस अवसर पर हजी महमूद खान,नूर मोहम्मद , रुस्तम अली घोसी ,मौलान ऐयुब कास्मी ,माळान इकराम ,बॉलीवुड गायक अमित सैनी,आद्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!