नकबजन गैंग का पर्दाफाश

( करीब एक दर्जन वारदातों का खुलासा )

apradh samacharपुलिस थाना क्रिश्चनगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चोरी नकबजनी की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिये दिये गये आदेशानुसार राजेश त्च्ै वृत्ताधिकारी वृत्त नगर अजमेर के निर्देशन में विजेन्द्रसिंह गिल थानाधिकारी थाना क्रि.गंज अजमेर ने मय टीम श्री बाबूलाल सउनि, भगवानसिंह हैड कानि, गोपालसिंह, सुखाराम, प्रदीपसिंह का गठन कर नकबजनी की वारदातें पर अकुंश लगाने के लिये 1. अभियुक्तगण रोशन पुत्र श्री मोहनलाल जाति रेगर उम्र 19 साल निवासी संजय नगर चौराहा अम्बा कॉलोनी बोराज रोड़ थाना गंज अजमेर 2. गोलू यादव पुत्र अजय यादव जाति यादव उम्र 18 साल निवासी रामू मोची का मकान अम्बा कॉलोनी संजय नगर अजमेर 3. सद्दाम पुत्र श्री गुलाब जाति फकीर मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बड़ी बस्ती अजयसर थाना गंज अजमेर को गिरफतार किया गया। अभियुक्तगण ने करीब एक दर्जन चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है। जिनका पृथक से ख्ुालासा किया जावेगा। अभियुक्तगण के साथ तीन नाबालिक लड़को के नाम भी सामने आये है। अभियुक्त रोशन रेगर पूर्व में चट्टाई गंज में चोरी करने के आरोप में थाना गंज जिला अजमेर द्वारा गिरफतार करने पर जेल जा चूका है। जिसके साथ चोरी करने में दो नाबालिक लड़के भी साथ में थे। जो पूर्व में जेल जा चूके है। नाबालिक लड़को की तलाश कर दस्तयाब कर पूछताछ की जावेगी।रात्री के समय में सुना मकान के बाहर ताला लगा देखकर मकान के अन्दर प्रवेश कर ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले जाते है। अभियुक्तगण ने दिनांक 9.9.17 को रात्री के समय में अलखनन्दा कॉलोनी में वकील अहमद पुत्र स्व0 मोहम्मद हनीफ जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी अलखनन्दा कालौनी वैशाली नगर अजमेर के घर से चोरी करने में गिरफतार किया गया। अभियुक्तगण से पूछताछ जारी है जिनसे करीब एक दर्जन वारदातों का जल्द ही खुलासा किया जावेगा। जिनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस थाना गंज के पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तीन व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना क्रिश्चनगंज में थानाधिकारी विजेन्द्रसिंह गिल थाना क्रि.गंज अजमेर ने सिनेवर्ल्ड सिनेमा के पास थाना गंज के पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तगण गंगाप्रसाद पुत्र रामगोपाल गुप्ता उम्र 60 साल निवासी कटरा वजीर खां राम बाग चौराहा आगरा यूपी हाल किरायेदार कैलाश कचौरी वाले कैलाश वैष्णव का मकान गणपति नगर बांडी नदी के पास थाना गंज अजमेर 2. रोहित गुप्ता पुत्र गंगाप्रसाद गुप्ता जाति गुप्ता उम्र 30 साल निवासी कटरा वजीर खां राम बाग चौराहा आगरा यूपी हाल किरायेदार कैलाश कचौरी वाले श्री कैलाश वैष्णव का मकान गणपति नगर बांडी नदी के पास थाना गंज अजमेर 3. मिथुन जैसवाल पुत्र स्व. श्री घनश्यामदास जाति पूर्बीया मोची उम्र 31 साल निवासी ओड बस्ती टीन शेड कॉलोनी अजयनगर यू आई टी कॉलोनी रामगंज अजमेर को गिरफतार किया गया। अभियुक्तण को बापर्दा रखा गया है जिनकी शिनाख्ती कार्यवाही करवाई जावेगी। अभियुक्तगण ने थाना गंज जिला अजमेर के पुलिस कर्मियों के साथ दिनांक 21.8.17 को शाम के समय में सिनवर्ल्ड के पास मारपीट की थी।

स्थाई वारंटी में एक वारंटी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रि.गंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान स्थाई वारंट के दौरान थानाधिकारी थाना क्रि.गंज अजमेर ने महावीर प्रसाद शर्मा पुत्र श्री मोहनलाल शर्मा निवासी माकड़वाली अजमेर को गिरफतार किया गया। अभियुक्त चैक बाउंस के मामले में फरारी काट रहा था जिसको गोपालसिंह . द्वारा गिरफ्तार किया गया।

बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में प्रकरण संख्या 311/2017 धारा 376 भादस मे मुलजिम रतनलाल पुत्र भंवरलाल जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी रामसर पुलिस थाना नसीराबाद सदर को वक्त 10.00 पीएम पर गिरफ्तार कर
अवैध रूप से भारत सीमा में प्रवेष करने वाला बाग्लादेषी नागरिक निरूद्व

पुलिस थाना दरगाह में सीआईडी (वि.शा.) जोन अजमेर के नरेन्द्रसिह उनि मय जोन कार्यालय की काउन्टर टीम द्वारा दरगाह क्षेत्र मे निगरानी के दौरान एक व्यक्ति सदिग्ध परिस्थितियो मे घुमते पाये जाने पर प्रारंभिक पुछताछ की गई जिसमे उसके अपना नाम पता मैनुलहसन बांग्लादेष का रहने वाला बताया तथा पासपोर्ट दिखाया जिसमें भारत का वीजा नही था। बाग्लादेषी नागरिक द्वारा लगभग एक माह दिनांक 3.8.17 से तारागढ अजमेर राज पर रह रहा था व हमदानी होटल तारागढ पर काम करता था उक्त संबंध में थाना दरगाह पुलिस द्वारा अनुसधान दर्ज किया गया।

स्थाई वारण्टी में एक वारन्टी गिरफ्तार
प्ुालिस थाना गंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना गंज की टीम श्री भूरीसिंह हैड कानि. 171, श्री सुमेरकुमार कानि. 275 व श्री नेमीचन्द कानि. 1412 द्वारा न्यायालय श्रीमान विषिष्ट न्यायालय पारिवारिक न्यायालय अजमेर द्वारा जारी शुदा स्थाई वारण्ट में वांछित त्रिवेणी उर्फ रोषन पुत्र सकराम जाति रेगर उम्र 43 साल नि. होटल शोभराज के पीछे कमला बावडी थाना गंज जिला अजमेर हाल माखुपुरा चौराहा थाना आदर्षनगर अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

शान्ति भंग के आरोप में 08 आरोपी गिरफ्तार
प्ुालिस थाना मसुदा में 1. महावीर पुत्र रामपाल जाति बगरिया उम्र 30 साल निवासी जैतपुरा थाना भिनाय जिला अजमेर 2.श्री हनुमान उर्फ षिवा पुत्र लादु राम जाति बगरिया निवासी दुवलिया खुर्द थाना भिनाय जिला अजमेर को हैड कानि.401 सुखराम ने किया गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे 1 गोपाल सिंह पुत्र भीलूसिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी रेल का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर 2. महेन्द्रसिंह पुत्र नैनूसिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी नारायण पुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 3. बबरू पुत्र समदा जाति मेहरात उम्र 19 साल निवासी करवाई थाना मसूदा जिला अजमेर 4. सायर पुत्र लाडू जाति मेहरात उम्र 50 साल निवासी करवाई पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर 5. रसुल पुत्र सायर जाति मेहरात उम्र 25 साल निवासी करवाई थाना मसूदा जिला अजमेर 6. श्री मगना पुत्र परसा जाति रावत उम्र 40 साल निवासी लाणदी थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना नसीराबाद सदर में 1 दिन के पीसी रिमाण्ड लिया गया है।आज दिनांक 16.09.2017 को प्रार्थी घीसालाल पुत्र चौथूराम जाति गुर्जर निवासी बेवन्जा थाना नसीराबाद सदर ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 12.09.2017 को दिलवाडा ग्राम पचायत के बाहर खडी मोटर साईकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 318/2017 धारा 379 भादस मे दर्ज कर माल मुलजिमान की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!