प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम हुए

20170917_115900अजमेर 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को आज शहर भाजपा सभी मंडलों मोर्चा सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक शैक्षणिक संस्थाओं सहित शहर भर में बूथ स्तर तक सेवा स्वच्छता तथा पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जिसमें शहर के प्रत्येक वर्ग में उत्साह पूर्वक भाग लेकर जन जागरण के अभियानों को पूर्ण करने का संकल्प लिया भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में चहुं मुखी विकास के साथ ही देश के बाहर विश्व में भी भारत के दर्शन को प्रधानमंत्री जी ने प्रभावी रूप से प्रस्तुत कर व्यवहार में लाने का अभियान शुरु किया है जो सार्थक सिद्ध हो रहा है आज वह कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में
युवा मोर्चा द्वारा एक शुभकामना संदेश का कार्यक्रम रखा गया जिसमे डेढ़ सौ मीटर लंबे खादी के कपड़े पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामना संदेश लिखे गए इसके पश्चात स्वच्छता के संदेश को को आगे बढ़ाते हुए युवा मोर्चा द्वारा एक नई पहल की गई जिसके तहत लगभग 150 टैक्सी चालकों को कचरा पात्र भेंट किए गए युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक ने बताया कि जब कोई यात्री टैक्सी में बैठता है तो वह सामान्यता गाड़ी के बाहर कुछ ना कुछ कचरा फेंक देता है यदि वाहन में ही कचरा पात्र रहेगा तो वह कचरा बाहर सड़कों पर नहीं दिखेगा आज के दोनों कार्यक्रमों में महामंत्री अशोक शर्मा अनिल नरवाल उपाध्यक्ष मयंक तिवारी सरबजीत सिंह छाबड़ा संजय चौहान कुशाल नोगिया कमलेश शर्मा रवि मित्तल मयंक यादव आशीष सेन गौवर उपाध्याय राकेश पालरिया पुनीत लोंगनी पिंटू सामरिया सुभाष जाटव निखिल माथुर संदीप जैन शक्ति जैन रोमेश मिश्रा प्रियेश माथुर विपिन लखोटिया शक्ति जैन लवलेश बंसल संजय शर्मा राकेश मेघवंशी भीमराज गुर्जर उपस्थित रहे
बजरंग मंडल शहर जिला अजमेर द्वारा गौतम स्कूल हाथी भाटा में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आम जन को निशुल्क परामर्श व आवश्यक दवाईया उपलब्ध कराई गई इस शिविर मे लगभग 80 लोग लाभान्वित हुए साथ ही पुलिस लाइन लोहाखान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया तथा मण्डल के सभी वार्डो में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया जिसमें ए.डी एअध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, मंडल महामंत्री महेंद्र जादम,कुन्दन सिंह नरुका,उपाध्यक्ष गंगाराम सैनी, राजीव भारद्वाज,धर्मेन्द्र शर्मा,शक्ति जैन,रचित कच्छावा,रमेश चौहान, श्याम पंवार,रमेश टेलर,सुरेन्द्र माथुर,ताराचंद बागडी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
पृथ्वीराज मंडल में वार्ड वार कार्यक्रम किए गए जिसमें वार्ड 6 में वृक्षारोपण ,वार्ड 7 मे कचरा पात्र वितरण, वार्ड 8 मे तुलसी के पौधे वितरण,वार्ड 9 में 21 नीम व पीपल के पौधे वितरण,वार्ड 10 स्वच्छ्ता अभियान,वार्ड11 पौधे वितरण,वार्ड 52,53 में स्वच्छ्ता को लेकर कार्यक्रम जिसमे रमेश सोनी, पार्षद सुरेश गोयल ,योगेश शर्मा, प्रचार मंत्री संदीप गोयल, धर्मपाल जाटव, अनिल नरवाल, राजू साहू, भारती श्रीवास्तव, के के त्रिपाठी, प्रकाश बंसल,राजू धावा, प्रकाश चौरसिया,बंटी साहू, रोहित मकवाना,सम्पत जैन आदि उपस्थित रहे
आदर्श मंडल द्वारा न्यू गोविंद नगर गली 7 में सफाई का कार्यक्रम सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास मेडिकल कैंप सभी बूथों पर पांच पांच वृक्ष लगाने का कार्यक्रम किया सोहन शर्मा,सीमा शर्मा,प्रभा शर्मा हितेश ढाबरिया,घीसू गड़वाल रंजन शर्मा आशीष तन्वर आदि उपस्थित रहे
झलकारी बाई मंडल में सफाई अभियान के तहत वार्ड 34 44 में प्रमुख चौराहों पर सफाई कर जन्मदिन मनाया वार्ड 40 में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां 280 लोगों को चिकित्सकों से परामर्श ले कर लाभान्वित किया गया साथ ही वाड 35 42 में वृक्षारोपण कार्यक्रम किए गए गया वार्ड 37 38 के द्वारा कल्याणीपुरा श्मशान स्थल पर सफाई कार्य किया गया जहां महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने श्रमदान किया श्रमदान कार्यक्रम में राजेश गढ़वाल राजेश घाटे श्वेता सुगन चंद जी हेमंत सांखला गजेंद्र गंगासिंह गुलाब चंद जी विनोद जी सुरेंद्र धवन सीमा गोस्वामी संपत भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आर्ये मंडल में वृक्षारोपण चद्रबरदाई नगर में किया साथ ही एक चिकित्सा शिविर सर्वेश्वर महादेव मंदिर के पास प्रातः 9 से 11 बजे तक रखा गया एस सी मोर्चा प्रदेश मंत्री देवकरण फुल्वरि. भवानी सिंह जेदिया, हुकुमसिंग वर्मा मोहन सातवानी देवदत्त ढाबरा सत्यनारायण साहू मुकेश खींची, हेमंत सुनरीवाल ताराचंद सब्लानिया सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
दाहरसेन मंडल में वृक्षारोपण कचरा पात्र वितरण, मिट्टी की मूर्तियों पर रंग भरो प्रतियोगिता नेत्रहीन विद्यालय में भोजन का कार्यक्रम आदि किए गए जिसमें मंडल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी महेंद्र जैन मित्तल, प्रकाश मेहरा राजेंद्र पंवार ,रश्मि शर्मा, श्वेता शर्मा विनोद कंवर चंद्रेश सांखला ,महेश शर्मा ,रवि खंडेलवाल, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे
वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के द्वारा टीबी हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किए गए कार्यक्रम में तुलसी सोनी भगवान लालवानी प्रकाश जेठाना यशोदानंदन चौहान उत्तम खेमचंद नारवानी रमेशचंद माहेश्वरी भंवरलाल गोयल आदि उपस्थित रहे चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ड़ा अशोक शर्मा कहा कि
चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा ड़ॉ हाडा हॉस्पिटल ढोला भाटा लक्ष्मी देवी हाडा ट्रस्ट के सहयोग से , रामदेव जी का मंदिर देवनागर बालुपुरा में प्रात 11 से 1 , मानसरोवर कॉलोनी में लाइयन्स भवन चेरेटबले ट्रस्ट के साथ चिकित्सा शिविर इसी प्रकार रामलीला मैदान जोहंस्गंज में शाम 4 से 6 बजे तक होमियोपेथिक शिविर का आयोजन किया चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ड़ा अशोक शर्मा कहा कि आज के सभी शिविरों में 2000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए
अनुसूचित जाति मोर्चा की और से अम्बेडकर सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की और से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर सफाई अभियान रखा गया हे जिसमे सभी कार्येकर्ताओ ने बाबा साहब की मूर्ति की सफाई की वह सर्किल के ऊपर जो झाड़ियां उनको हटा कर पूरे सर्किल की अच्छे से सफाई की सफाई करने के बाद बाबा साहब जी की मूर्ति पर माला पहनाई उसके बाद राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया जी (राज्यमंत्री) और अरविन्द यादव जी भाजपा शहर जिला अजमेर ने केक काटा कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया इस मौके ओर भाजपा महामंत्री श्री जयकिशन पारवानी जी मोर्चे के अध्यक्ष श्री जितेंद्र चौहान जी महामंत्री रविंद्र चौहान(सिवासिया) ओमप्रकाश बाकोलिया जी विशेष आमंत्रित सदस्य माया फुलवारी जी प्रकाश नोगिया जी सोहन बालोटिया जी रोहित मकवाना जी लालचंद जी देवेंद्र सुनारिया जी मंडल अध्यक्ष युगल किशोर जी प्रकाश भंडारी जी नोरतमल जाजोरिया जी और सभी एस सी मोर्चे के कार्येकर्ता उपस्थित थे
अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा दरगाह शरीफ में चादर पेश की गई तथा ईदगाह के आसपास साफ सफाई की गई साथी वृक्षारोपण के कई कार्यक्रम किए गए इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शफीक खान,राजस्थान मदरसा बोर्ड मेम्बर अफशान चिश्ती, मोर्चा महामंत्री मोइन खान,बाबु खान,पार्षद मोहन लालवानी, अजमत खान, सरदार तेजपाल सिह,जावेद शेख,मोहम्मद शहजाद,रशीद मोहम्मद,जब्बार खान,नुर इस्लाम,बतुल भाई,चांद भाई आदि कार्यकर्ता मोजुद थे जियारत सैय्यद सादिक अली चिश्ती ने करवाई
भाजपा मीडिया विभाग द्वारा नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार की गरीबों के लिए अंत्योदय के भाव को लेकर चलाई जा रही सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार का संकल्प लिया साथ ही कच्ची बस्तियों में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक बांटे जिसमें जिला सहसंयोजक रचित कच्छावा,भवरलाल चौधरी तरुण तूनवाल, मनीष शर्मा, सुनील सोनी, कशिश कच्छावा,ऋषभ जादौन,तुषार कपूर, कपिल शर्मा,निशांत मेघवंशी,चन्द्रकान्त शर्मा,आदि उपस्थित थे
महिला मोर्चा द्वारा शहर के सभी मंडलों में वृक्षारोपण व पौधे वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मि शर्मा मंडल अध्यक्ष विजयलक्ष्मी विजय श्वेता शर्मा सलोनी जैन सीमा गोस्वामी
अलवर के सांसद महंत चांद नाथ जी के निधन पर शहर भाजपा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से संत जगत व भाजपा को अपूर्ण क्षति हुई है दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई आज के सभी कार्यक्रमों में धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल महापौर धर्मेंद्र गहलोत अध्यक्ष शिव शंकर हेडा उपमहापौर संपत सांखला जिला प्रमुख वंदना नोगिया भाजपा शहर जिला अरविंद यादव उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्यमहामंत्री रमेश सोनी जय किशन पारवानी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल प्रकाश कृष्णानी पूर्व सांसद राशिफल सिंह रावत पूर्व मंत्री श्री कृष्ण सोनगरा पूर्व विधायक हरीश झामनानी श्री पूर्णा शंकर दशोरा प्रचार मंत्री संदीप गोयल, बाबूलाल सिंगारिया सहित पार्षद दल और भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

error: Content is protected !!