आनासागर झील में मिली युवक की लाश

अजमेर। आनासागर झील में शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन लाश पर जाहिरा चोट के निशान होने से किसी हादसे या फिर ह्त्या की आशंका को भी नकारा नहीं जा रहा है।
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस को शनिवार सुबह आनासागर झील में मछली ठेकेदार के कारिंदे मनरूप ने फोन पर झील में लाश के तैरने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस से जब लाश को झील से बाहर निकलवाया तो यह लगभग 35 साल के युवक की थी। लाश के शरीर पर चोटों के अनेक निशान है। पुलिस फिलहाल युवक की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी है।
error: Content is protected !!