अब किरण बेदी होंगी अन्ना की सेनापति?

अरविंद केजरीवाल व उनके कुछ साथियों के अन्ना का साथ छोड़ कर राजनीतिक दल गठित करने के निर्णय के बाद अन्ना हजारे ने अपना वजूद बरकरार रखने के लिए नई टीम के गठन की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आगामी 24-25 अक्टूबर को रालेगण सिद्धी में इस सिलसिले में बैठक होगी। समझा जाता है कि इस बार अन्ना सावधानी बररते हुए टीम का स्वरूप कुछ भिन्न रखेंगे, ताकि कोई उसे हाईजैक न कर सके, जिस प्रकार केजरीवाल ने किया। वे अन्ना के कंधे पर सवार हो कर नेशनल फिगर बन गए। इतना ही नहीं, अलग रास्ता अपनाते हुए अन्ना तक का परित्याग कर दिया। समझा जाता है कि इस बार भी कोर कमेटी का गठन होगा, जिसमें एक समन्वयक होगा, बाकी सभी सदस्य होंगे। कमेटी में किरण बेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रहने की संभावना है। टीम अन्ना के सक्रिय साथियों में एक वे ही हैं, जो कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, कुमार विश्वास जैसों के साथ छोड़ कर जाने पर भी अन्ना के साथ डटी रहीं। वे वैसे भी वे जिस पद से सेवानिवृत्त हुई हैं, उसे देखते हुए केजरीवाल का डोमिनेशन बर्दाश्त करने को तैयार नहीं थीं।

error: Content is protected !!