न्यूरो एवं नेफ्रो विशेषज्ञ डॉक्टर आज ब्यावर में

श्री पाश्र्वनाथ जैन चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में देंगे परामर्श
mittal hospitalअजमेर, 20 सितम्बर। पुष्कर रोड, अजमेर स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रणवीर सिंह चैधरी तथा न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा 21 सितम्बर, 2017 गुरुवार को ब्यावर स्थित श्री पाश्र्वनाथ जैन चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में गुर्दा रोग एवं न्यूरो रोग से पीड़ितों को अपनी विशेषज्ञ परामर्श देंगे। गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रणवीर सिंह चैधरी तथा न्यूरो सर्जन डॉ. सिद्धार्थ वर्मा यहां दोपहर 1 से 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
श्री पाश्र्वनाथ जैन चिकित्सालय एवं शोध संस्थान को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन एम सिंघवी ने बताया कि ब्यावरवासियों के सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं का ब्यावर में ही परामर्श लाभ मिल सके इस दृष्टि से मित्तल हॉस्पिटल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रणवीर सिंह चैधरी एवं न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा की विजिटिंग सेवाएं ली जाती हैं। उन्होंने बताया कि मूत्र संक्रमण, मधुमेह व रक्तचाप से होने वाले गुर्दा रोग, शरीर पर सूजन, डायलिसिस पर चल रहे एक गुर्दे वाले रोगी, गुर्दा प्रत्यारोपण करवा चुके रोगी तथा गुर्दा व मूत्र संबंधित सभी प्रकार के रोगी डॉ. चैधरी से विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। इसी तरह न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सभी प्रकार के एक्सीडेंट व ट्रोमा, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट एवं कैंसर, मिर्गी (ताण), लकवा, माइग्रेन, कमर व गर्दन में दर्द, सरवाइकल स्पोंडिलाइटिस, सियाटिका, पुराना सिर दर्द व चक्कर आना, हाथ-पांव में कंपन व सुन्नपन, दिमागी बुखार, मंदबुद्धिता, बेहोशी, याददाश्त कम होना, हाथ-पांवों का टेढ़ा होना, देर से बोलना व चलना, सिर में पानी, कमर में गांठ आदि से पीड़ित व्यक्ति उनसे परामर्श लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल की विजिटिंग सेवाओं के तहत ब्यावर क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए किडनी व न्यूरो रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की परामर्श सेवाएं प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को ब्यावर में ही प्रदान कराई जाती हैं। उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल की सुपरस्पेशियलिटी सेवाओं में गुर्दा रोग व न्यूरो सर्जरी सहित कार्डियोलॉजी, हार्ट एंड वास्कुलर सर्जरी, कैंसर रोग, मूत्र रोग शामिल हैं।

error: Content is protected !!