
सरवाड़ में नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को रावण चौक में हो रखे अतिक्रमण को हटाने की कारवाई की । जानकारी के अनुसार दशहरे मेले के चलते नगर पालिका ने यह ठोस कदम उठाया है । नगर पालिका के अधिकारी मय जाप्ते के साथ सुबह 9:00 बजे रावण चौक पहुचे । जहा पर उन्होंने प्रशासनिक नाप-चौप कर अतिक्रमियो को अतिक्रमण हटाने के लिये कहा ,जिस अतिक्रमी ने अपना अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया,उस अतिक्रमण को नगर पालिका के अधिकारियो ने जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया । अधिकारियो का कहना था कि अतिक्रमण हटाने से चौक की सुन्दरता बढ जाएगी ।अतिक्रमण हटाने की कारवाई के दौरान तहसीलदार मोहनलाल खटनावलिया , राजस्व अधिकारी महावीर प्रसाद पारीक,हल्का पटवारी महावीर प्रसाद खटीक,जमादार सुरेश घारू सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
-उज्ज्वल जैन