अजमेर, 27 सितम्बर अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने शनिवार को माली मोहल्ला स्थित कमेटी हाल अजमेर में रेगर बस्ती में निवास करने वाली बेटियो को प्रदेश सरकार के श्रम विभाग में पंजीकृत संनिर्माण श्रमिकों की बेटियो (अधिकतम दो) की आयु 18 वर्ष होने पर चन्द्रा पुत्री जगदीश चंद्र , दिव्या पुत्री सुशीला देवी , चंचल पुत्री तेजपाल व दिशा पुत्री प्रेमप्रकाश जलधारीया को 55-55 हजार रुपए की सहायता राशि दी गयी ।
मंत्री भदेल ने बताया कि यह राशि बेटियो की पढाई के लिए सहायक है साथ ही यह राशि बेटी की शादी के खर्च के लिए सहायक साबित होती है। सरकार द्वारा 18वर्ष के बाद बेटी की शादी के समय श्रमिक द्वारा आवेदन करने पर 55-55 हजार रुपए सहायता देने के प्रावधान है। अब बेटी की उम्र 18 साल होने पर कोई भी श्रमिक जो कि निर्माण श्रमिक के रुप में पंजीकृत है उसे यह राशि आवेदन करने पर राशि प्राप्त कर सकता है।
बालिका कौशल विकास शिविर व क्रिकेट के खिलाडियो को बाटे प्रमाण पत्र
अजमेर, 27 सितम्बर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र व लघु उद्यमिता एवं व्यवसाय प्रबंध केन्द्र (मदस) के संयुक्त तत्वाधान में विगत 12 से 20 जून 2017 को ऑल सेंट (गल्र्स) स्कूल चन्द्रवरदायी नगर, अजमेर में आयोजित ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी बालिका कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर‘‘ में वार्ड नं. 13 में निवास करने वाली बालिकाओं एवं ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता” में भाग लेने वाले खिलाडियो को माली मोहल्ला स्थित कमेटी हाल में प्रमाण-पत्र व खिलाडियो को ड्रेस बाटी गई।
अजमेर दक्षिण विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल जो कि इस शिविर की आयोजक थी के तहत् आज वार्ड संख्या 13 में प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। दोनो प्रतियोगिता में प्रमाण-पत्र के समय बालक-बालिकाओ में उत्साह दिखाई दे रहा था। उन्होने ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में सभी बालिकाओ ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। कौशल शिविर में प्रशिक्षण देने वाले सभी प्रशिक्षक बाहर के थे। उन्होने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जब बहुत बडे स्तर पर होता है तो इस स्तर के कार्यक्रम को बगैर अनुशासन के नही किया जा सकता है। इसमे सभी कार्यकर्ताओ का सहयोग बहुत ही बडिया था। इस शिविर में बालिकाओ को अलग-अलग प्रकार के हुनर सिखाए गए। व साथ ही बालिकाओं से संवाद करते हुए भदेल ने उन्हे अनुशासन व समय का पाबंद होने को कहा। उन्होने खिलाड़ियो से संवाद करते हुए उन्हे जीवन में हर प्रतयोगिता में बने रहेने को कहा हर चौनोती का अच्छे से सामना करने को कहा । हर वक़्त सीखने के प्रेरणा दी । हर पल अपनी भरपूर क्षमता का प्रदर्शन करे ॥
बालिका कौशल विकास शिविर की ममता, निमीषा, नंदनी , सुनीता , पूजा , उर्मिला , सपना , रजनी , विनीता , हेमलता , हिमांशु , मनीषा , फाल्गुनी , सुमन ,हर्षिता , लाजवंती ,निमीषा को प्रमाण पत्र बाटे ॥
क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बबलू , रोहित , गौरी शंकर , मुकेश , विनी , नवीन , कुशाल , नवीन ,इस्तकबाल , कमलेश , सागर , ईश्वर , शनि , राहुल , निखिल , गोविंद, पवन, सुराज आदि को ड्रेस(क्रिकेट किट ) व प्रमाण पत्र वितरित करे
इस अवसर आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, सीमा गोस्वामी, पार्षद मोहन लालवानी, ओम धर्मावत, कृष्णा मेघाणी, माया ,सीता सिवासिया, गोविंद राज,महेंद्र ,मोहन लालवानी राजेश, सीमा गोस्वामी, जय तिवारी,हेमंत सुनारीवाल एवं समस्त बीजपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।