बैंड की धुनों ने किया मंत्र मुग्ध

अजमेर। मेयो कॉलेज में रविवार शाम देशभर से आये विभिन्न स्कूलों के बैंडों ने स्वर लहरियां बिखेर कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉलेज के बीकानेर पवेलियन में पहली बार आयोजित की गई आईपीएससी पाइप एंड ड्रम और ब्रास बैंड प्रतियोगिता के दौरान देशभर के 12 स्कूलों से आये बैंड ग्रुप ने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा और हम होंगे कामयाब जैसी धुनें बजा कर श्रोताओं में देशभक्ति का संचार कर दिया। बेग पाइपर प्रतियोगिता में एल के सिंघानिया स्कूल गोटन पहले स्थान पर, पंजाब पब्लिक स्कूल नावां दूसरे स्थान पर, जबकि ब्रास बैंड में बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी पहले स्थान पर मेयो कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पी के सिंह ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्राचार्य सेवानिवृत्त मेजर जनरल विजय सिंह लालौतरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
error: Content is protected !!