108 सूर्यनमस्कार के साथ प्रेरणा शिविर संपन्न

IMG-20171001-WA0087विगत पांच दिनों से नसीराबाद स्थित श्रीचन्द्रनाथ आदर्श विद्या निकेतन में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा देने के लिए चल रहे उठो जागो युवा प्रेरणा शिविर का समापन 108 सूर्यनमस्कार की आहूति के साथ संपन्न हुआ। आहूति सत्र में बोलते हुए प्रान्त युवा प्रमुख सत्यम शर्मा ने आज युवा के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों की चर्चा करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानन्द के आह्वान पर युवाओं को विवेकानन्द केन्द्र के कार्य के लिए कुछ दिन सेवाव्रती के तौर पर देना चाहिए। इस आह्वान पर 41 कार्यकर्ताओं ने केन्द्र कार्य के लिए अपना समय देने का संकल्प भी लिया।
प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि इस शिविर में कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर एवं अजमेर जिले के महाविद्यालयों के 91 युवा भाई एवं बहनों ने सहभागिता की तथा योग, स्वाध्याय, संस्कार, भजन संध्या, कहानी, खेल, गीत तथा बौद्धिक सत्रों के माध्यम से आदर्श जीवनचर्या एवं कार्यपद्धति का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

(डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा)
प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख
9414259410

error: Content is protected !!