रविवार दिनांक एक अक्टूबर को कंट्री साइड रिसोर्ट, पुष्कर, में आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनॅशनल व सीनियर टीचर तथा सुमेरु संध्या गायक श्री प्रवीण मेहता की भजन संध्या आयोजित की गई।
कार्यक्रम संयोजिका ऋतु अग्रवाल ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य श्री अनुभव जैन (मैनेजर, एच. आर. विभाग, श्री सीमेंट लिमिटेड)के सौजन्य से आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, ब्यावर के तत्वाधान में ब्रह्मा जी की नगरी, पुष्कर में श्री प्रवीण मेहता जी की सुमेरु संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्री मेहता ने अपनी सुरिली आवाज व सुंदर भजनों से उपस्थित भक्तजनों का मन मोह लिया, उन्होंने गणेश वंदना, नारायण-नारायण, निकुंज में विराजे, शिव शम्भो, अचुतमकेश्वम कृष्ण दामोदरं, आदि भजनों से समां बांध दिया।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, पुष्कर के सदस्य उपस्थित थे।