अजमेर 8 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के द्वारा प्रकाशित की गई पुस्तक विस्तार व विकास की राह पर बढ़ते अजमेर के कदम का विमोचन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मैं किया गया जिलाध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने बताया कि यह पुस्तक अपने आप में एक अनूठा संकलन है पुस्तक का संपादन जिला प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने किया है श्री यादव ने बताया कि यह पुस्तक भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ से लेकर अभी तक के इतिहास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्यामंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे व राष्ट्र के और प्रदेश के प्रमुख नेताओं की अजमेर की आमसभाएँ भाजपा शहर जिला से अब तक के बिदुवार व तीथिवार कार्यक्रम जिला कार्यसमितियो के प्रस्तुत राजनैतिक प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी के शासन में बनी आधारभूत संरचनाओं राष्ट्रीय स्तर पर अजमेर के प्रमुख स्थल सरकार की फ्लेगशीप योजनाओ और इन योजनाओं से शहर को मिले लाभ का बिन्दुवार विवरण लिया है साथ ही अजमेर के सांसद स्वर्गीय श्री सांवर लाल जी जाट राज्यसभा सांसद श्री भूपेंद्र यादव शिक्षा में पंचायती राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेडा द्वारा शहर के विस्तार और विकास में किए गए कार्यों का पूर्ण विवरण इस पुस्तक में दिया गया है आपातकाल के मिसाबंदी सभी पूर्व जिलाध्यक्ष अब तक के भाजपा सांसद विधायक निकाय अध्यक्ष पार्षद यू आई टी ट्रस्टिगन जिला व मंडल की कार्यसमिति के साथ साथ शहर भाजपा के प्रमुख दिवंगत नेताओ का का चित्र सहित विवरण इस पुस्तक मे समाहित किया गया है पुस्तक संपादक व जिला प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया इस पुस्तक के अंशो के संकलन मे शहर भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपना सहयोग किया है और शहर भाजपा से जुड़े सभी विषयों को इसमे रखने का प्रयत्न किया है गोयल ने बताया कि यह पुस्तक माननीय जिलाध्यक्ष श्री अरविंद जी यादव के मार्गदर्शन में प्रकाशित की गई है इस के संपादन में श्री अशोक जी यादव का सहयोग रहा और संकलन में मीडिया सह संयोजक रचित कच्छावा और आईटी सह संयोजक दिनेश साजनानी का सहयोग रहा
