गांव सुंदरपुर, नाम का सुंदर

20171020_203949गांव सुंदरपुर
नाम का सुंदर
चारो तरफ गंदगी ही गंदगी कच्ची सड़कें कच्चे मकान सरपंच का सपना
आदर्श ग्राम
गांव का ठाकुर सबसे बड़ा रोड़ा आज ठाकुर हुकुम सिंह का जन्मदिन
सुर सुरा सुंदरी की महफिल ठाकुर के चमचे और दोस्त
गांव का एक चुलबुला
सरपंच के पुत्र (फिल्म के हीरो) के विदेशी मेहमानों की आवभगत के लिए तैनात
यह फिल्मी दृश्य है सिद्धिका सिने क्राफ्ट बेनर तले बन रही हिंदी फिल्म “इंग्लिश की टाय टाय फिस्स “का ।
फिल्म की शूटिंग अजमेर के पास फायसागर के पास खरकडी गांव में हो रही है ।फिल्म में चुलबुले सेवक की भूमिका निभा रहे हैं सुप्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल
सुनील पाल 2005 में दी ग्रेट लाफ्टर चैलेंज के विजेता रहे हैं और हम तुम,फिर हेराफेरी, अपना सपना मनी मनी ,मुंबई टू गोवा, भावनाओं को समझो, सासू चा स्वयंवर ( मराठी फिल्म), मनी बैक गारंटी ,मैं हूं रजनीकांत आदि सफल फिल्मों में कॉमेडियन की भूमिका की है ।
फिल्म के निर्देशक शैलेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की फिल्म ग्रामीण परिवेश पर आधारित है निर्देशक जिसमें गांव के सरपंच की दबंगई आज भी बरकरार है ,जो देश के स्वतंत्र होने के 70 साल बाद भी विकास में रोड़े अटकाना है और दबंगाई करता है और उसका पुत्र विदेश से पढ़कर आकर गांव में सुधार लाना चाहता है ।
फिल्म में जाने वाले फिल्म अभिनेता मनोज जोशी (फिल्म Ready फेम) राजपाल यादव फिल्म ढोल फेम,गोविंद नामदेव, सुनील पाल, विजय खोटे शोले फेम , मुस्ताक खान ,रोहित कुमार ,ऐश्वर्या तापड़िया ,डेविड फ्रॉम लंदन, आइटम गर्ल अवंतीका मिश्रा माडल राणा,मेहमान कलाकार राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव सुरेश रावत ,कांग्रेसी नेता शिव कुमार बंसल ,युवा उद्योगपति मनोज खंडेलवाल एवं अजमेर के कलाकार अभिनय कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक शैलेंद्र सिंह राजपूत निर्माता सँजीत कुमार ठाकुर ,प्रोडूसर शिव प्रकाश शर्मा ,सह प्रोडूसर मनोज खंडेलवाल लेखक मीनल म्हात्रे कोरियोग्राफर प्रवीण बारिया, अपने दल बल के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी करने पर लगे हुए हैं ।

error: Content is protected !!