विकलांग साहयता समिती की और से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री के अजमेर आगमन पर कलेक्टर के जरीये विकलांग साहयता समिति अजमेर की और से ज्ञापन दिया गया
Untitledप्राचीन ऐतिहासिक आनासागर झील मे सूफी संत हजरत खव्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने वाले लाखो जायरीन की आस्था से जुड़ा एक मरकज है यहां हर धर्म के लोगो की आस्था है और अजमेर आने वाले सभी धमो के जायरीन आनासागर में नहाते है जबकी आए दिन झील में इंतेजाम ना होने के कारण काफी लोगो की पानी में डूब जाने से मोते होती रहती है झील के राम प्रसात घाट पर 50×50 के 4 कुण्ड बनवाना की माग रखीं गई एक महीलाओ के लिए और पुरषो के लिए ताकी नहाने वालो की मोत ना हो और विकलांग भाई बहनो को भी नहाने में आसानी हो जब की इसी विसय को लेकर संस्था के संघरक्षक रियाज़ अहमद मन्सूरी ने बताया की काफी समाज की संस्थाओ ने भी मांग की हे और आज मुख्यमंत्री के अजमेर देरी से आने के कारण गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधिओ की मुलाकात नहीं हो सकी इस कारण सभी मुस्लिम समाज के ज्ञापन खुददाम हजरात कि मोईनीया फखरीया चिश्तिया खुददाम ,अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान. आल इंडिया जमीयतुल कुरैश. इण्डियन शेख अबबासी, अलपसंख्यक महासभा मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान , शाह समाज विकास समिति किशनगढ़ , राजस्थान मुस्लिम परिषद ,सहित बाकी संस्थाओ के ज्ञापन पत्र मुख्यमन्त्री निवास जयपुर जा कर मुख्यमंत्री जी को दिए जाएगे और जल्द से जल्द कुंड का काम शुरू करायें जाने की बात रखी जायेगी

error: Content is protected !!