जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया हवाई यात्रियों का स्वागत

IMG_20171024_111604अजमेर 24 अक्टुबर। किशनगढ (अजमेर) एयरपोर्ट पर दिल्ली से अजमेर आई पहली हवाई यात्रा में आने वाले यात्रियों में पंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक शत्रुध्न गौतम, संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत, ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी सहित एक दर्जन से अधिक यात्रियों ने सफर किया। प्रथम हवाईयात्रा में आने वाले जनप्रतिनिधियों का अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!