पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित होगी

beawar-samacharब्यावर, 26 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को मिशन ग्राउंड में रन फोर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह दौरान राजकीय, अर्द्धराजकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों से प्रातः 7.30 बजे मिशन स्कूल मैदान पर एकत्रित होंगे। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया द्वारा प्रातः 8 बजे एकता की शपथ दिलाई जाएगी एवं प्रातः 8.10 बजे हरी झण्डी के माध्यम से ’’रन फोर यूनिटी ’’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रन फॉर यूनिटी का रूट मिशन ग्राउंड से चांगगेट, लोहारान चौपड़ , पाली बाजार, भारत माता सर्किल, अजमेरीगेट, भगत चौराहा होते हुए मिशन ग्राउंड पर आकर समाप्त होगी। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राएं , अध्यापकगण जनप्रतिनिथि एवं आमजन आदि उपस्थित रहेंगे। समापन पर राष्ट्रीय एकता एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई संबंधी कार्य की महत्व पर जानकारी दी जाएगी।
विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10 बजे से पोस्टर बनाना, नारे लेखन, चित्राकारी, कोलाज बनाना, भारतीय खेलकूदों , वाद विवाद प्रतियोगिता, जिसमें सामूहिक योजना कियान्वयन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!