1 करोड़ के मिसींग लिंक का किया शिलान्यास

1 crore ke missing link ka udghatan (3)अजमेर 27 अक्तूबर 2017 ॥ महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने 3 की॰मी लंबी सड़क जिसका रास्ता नसीराबाद मुख्य मार्ग से तेजाजी की नाड़ी एव नाथों की ढाणी होते हुए पीलिया बेरा जाएगा का शिलान्यास किया॥

मंत्री भदेल ने बताया कि यह सड़क 1 करोड़ की लागत से निर्माण होगी॥ यह मिसींग लिंक किसानो के लिए काफी मददगार साबित होगी। व ग्रामवासियों को सीधा शहर से जोड़ेगा। इससे पहले भी आदर्श नगर से खानपुरा डेयरी तक 1 करोड़ कि लागत से सड़क बनी हैं॥ व कुछ समय में आरओबी का निर्माण हो जाएगा ताकि लोगो का समय फाटक पर व्यस्त न हो। इस क्षेत्र में पेयजल की कोई समस्या नहीं रही हैं ,50 लाख की लोहे की पाइपलाइन डाली गयी थी जिससे पेयजल की समस्या बिलकुल खतम हो गयी थी। कुछ छोटी लाइन बच गयी हैं जिसके लिए 20 लाख रु की घोषणा की हैं जो आने वाले समय में जनता की मांग अनुसार पूरी कर दी जाएगी । इस क्षेत्र में 2 सामुदायिक भवन बना दिये गए हैं । उतरंचल कॉलोनी में 50 लाख की सड़क , पाइपलाइन का कार्य हो चुका हैं , जवाहर कोलोनी में लगभग 30 लाख के सड़क व नाली निर्माण के कार्य हुए है, 20 लाख के निर्माण कार्य विकास नगर में हुए ,हातुंदी से पदमनी रिज़ॉर्ट तक 1 करोड़ की सड़क का निर्माण हो चुका है। इस वार्ड 27 में सबसे जायदा कार्य हुए है, कोई भी वार्ड का क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहा है ॥

मंत्री भदेल ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा की आपके कहने पर यह मिसिंग लिंक का निर्माण हो रहा है , अब ये सड़क की ज़िम्मेदारी ग्रामवासियों की है। भाजपा की सरकार विकास के लिए हमेशा तत्पर है। पर पूर्ण विकास के लिए आपका सहयोग आवश्यक है, क्षेत्र वासियो को स्वच्छता से रहने को कहा , व नगर निगम द्वारा संचालित कचरे की गाड़ियो में कचरा डालने का निवेदन किया। केंद्रीय सरकार ने किसानो के लिए काफी योजनाए बनाई हैं फसल बीमा योजना , अब किसानो का पैसा सीधा खाते में आता हैं, दलालो का कार्य बंद कर दिया गया हैं , जितना फ़सली ऋण इस सरकार ने दिया हैं उतना आजतक की कोई सरकार ना दे सकी। भाजपा सिर्फ घोषनाए करने में विश्वास नहीं रखती परंतु कार्य करने में भी विश्वास रखती हैं। काँग्रेस की तरह भाजपा सिर्फ पत्थर लगाने का कार्य नहीं करती, बल्कि असली विकास करती है॥

घनश्याम जी सरपंच ने मंत्री महोदया अनीता भदेल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ग्राम को विकास की परिभाषा ही मंत्री महोदया अनीता भदेल ने बताई हैं पहले यह क्षेत्र नासीराबाद विधान सभा क्षेत्र में आता था। इस क्षेत्र की स्थिति दयनिय थी, कभी कोई मंत्री इस क्षेत्र में नहीं आया ॥ परंतु पिछले 9 सालो में जितना विकास इस क्षेत्र का हुआ है उतना कभी भी नहीं हुआ , जब से यह क्षेत्र दक्षिण विधान सभा में आया हैं अनीता भदेल ने यहा विकास की वर्षा करा दी है॥

सोहन सिंह रावत (पूर्व पार्षद) ने भी मंत्री महोदया का धनयवाद ज्ञपित करते हुए कहा की एक समय यह क्षेत्र विकास के द्रष्टिकोण से अछूता था। परंतु जब से अनीता जी के क्षेत्र में यह ग्राम आया हैं तब से इस वार्ड में विकास ही विकास हुआ है॥ भाजपा का साथ आपका विकास॥

सारे ग्रामवासियो ने मंत्री भदेल का शौल , चुनरी व माला उड़ाकर आभार व्यक्त किया ॥

इस अवसर पर सोहन सिंह रावत(पूर्व पार्षद) , सोहन शर्मा (मण्डल अध्यक्ष) ,घनश्याम रावत (सरपंच) , सुरेन्द्र सिंह शेखावत(पार्षद) , गीतांजलि(पार्षद) सोहन ट्रैक्टर(बूथ अध्यक्ष) , पृथ्वीराज भाटी , ज्ञान सिंह , प्रेम सिंह , मोहन सिंह , रणवीर सिंह , सत्यनारायन शर्मा , शंकर सिंह , रमेश सुवाल , रणजीत , देवेन्द्र गुर्जर , कालु सिंह व सभी क्षेत्र वासी मौजूद थे॥

भाजपा जो घोषणा करती हैं उससे पूरा भी करती है – भदेल

मंत्री भदेल ने किया सडक नाली का शिलान्यास

अजमेर, 27 अक्टूबर 2017।महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल आज शुक्रवार को वार्ड 34 संगम कॉलोनी, गुर्जर धरती में 10 लाख दस हजार रुपये की लागत से बनने वाली सडक का शिलान्यास किया। मंत्री भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में काफी लम्बे समय से इस सडक की मांग थी। इस क्षेत्र के लोगो ने मुझसे इस सड़क की मांग की, मैंने जल्द से जल्द इसे सेनशन करा दिया परंतु कुछ तकनीकी कारणो के कारण इसका कार्य रुक गया॥ वह तकनीकी खामिया अब दूर हो गयी हैं एव यहा पर सीसी की सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ होने जा रहा है। कई बार काम थोड़ा विलंबित हो जाता हैं परंतु भाजपा के कार्यकर्ता जिस कार्य की घोषणा करते हैं उसे पूरी भी करते है॥ काँग्रेस की तरह नहीं की एक बार घोषणा कर दे व उस घोषणा को ही सालो तक बोलते रहे पर काम ना हो ।
मंत्री महोदया ने जनता से संवाद करते हुए कहा की भाजपा सिर्फ विकास पे कार्य करती है। इस क्षेत्र में सीसी की सड़क तो बनेगी ही साथ ही अब यहा के क्षेत्र वासियो को बारिश के दिनो में पानी भरने की समस्या से निजात भी मिल जाएगी॥
शिवा कॉलोनी का जिक्र करते हुए उन्होने कहा की मुझे एक चिट्ठी मिली थी , उस चिट्ठी के कारण वहा 20 लाख की सड़क का आवंटन हुआ॥ यहा के क्षेत्र वासियो को जल्द ही एक बहुत ही आकर्षक राजा साइकल पार्क भी मिलने वाला हैं जिसका कार्य आरम्भ हो गया है॥ इस राजा साइकल पार्क में 50 लाख की राशि आवंटित विधायक कोश से दी गयी है। इस क्षेत्र के वासियो के लिए 5 लाख का सामुदायिक भवन भी आवंटित हो गया हैं , व साथ ही रबड़िया मोहल्ले में भी सामुदायिक भवन का कार्य पूरा हो गया हैं , सुखड़िया उघान के लिए 20 लाख की राशि दी जा चुकी है॥ इस क्षेत्र में पेयजल के लिए लगभग 78 लाख रु खर्च किया जा चुके हैं जिससे यहा के लोगो को पानी की समस्या से निजात मिल गया है॥ अब जल्द ही यहा पर 4 करोड़ का जीएसएस भी मिलेगा जिससे बिजली में ट्रिप होने की समस्या खतम हो जाएगी। यहा के क्षेत्रवासियो को सड़क , नाली , पानी, बिजली की मूल भूत समस्याओं का समाधान हो चुका हैं इस क्षेत्र में इन मूलभूत सुविधाओं का कोई कार्य नहीं बचा हैं ॥ व इसके अलावा भी यदि जनता को किसी भी प्रकार की समस्या आए तो व भाजपा के कार्यकर्ताओं को बताए व अवशय ही इसका समाधान करेंगे॥

शुभ शक्ति योजना में लाभान्वित हुई महिला
मंत्री महोदया ने शुभ शक्ति योजना से लाभान्वित हुई चन्द्रमुखी को 55 हजार की सौगात दी॥ चन्द्रमुखी को क्ष्रमिक डायरी होने के कारण शुभ शक्ति योजना से 55 हजार की राशि मिली हैं। मंत्री महोदया ने चन्द्रमुखी को इस पैसे को पढ़ाई में इस्तेमाल करने को कहा॥
इस अवसर पर बलराज कच्छवा (मण्डल अध्यक्ष) , सुरेन्द्र सिंह शेखावत (पार्षद) , संतोष मौर्य (पार्षद) , बीना टांक (पार्षद) , पवन बैरवा (पूर्व पार्षद) , देवीशंकर चुंदवात, कृष्ण सुचेता , विनोद बागोरिया, जेके गौड़ , सीपी शर्मा , गंगा सिंह , गजेन्द्र , गुलाब जी , निर्मल , कमलेश , जगदीश यादव , गिरधारी लाल संखला , किशोर सोनी , सुंदर टांक , प्रह्लाद यादव सुरेश कटारिया , निर्मल , यादराम जी , महावीर , मिश्रा , सोनिया पूरी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे ॥

error: Content is protected !!