निगम ने 5 हजार 170 कृषि कनेक्शन जारी किये

avvnl thumbअजमेर, 27 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 5 हजार 170 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को राहत प्रदान की है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि सितम्बर माह तक जारी किये गये कृषि कनेक्शनों में सामान्य श्रेणी के 4 हजार 216 कृषकों को, अनुसूचित जाति के 847, फार्म हाऊसिंग के 102 तथा ड्रीप योजना के 5 कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 31 कनेक्शन हैं जबकि बांसवाड़ा में 734, डूंगरपुर में 720, भीलवाड़ा में 609, चितौड़गढ़ में 506, झंुझुनूं में 471, उदयपुर सर्किल में 355, सीकर में 285, नागौर में 148, अजमेर जिला सर्किल में 135, राजसमंद में 109 तथा अजमेर शहर में 67 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।
881 औद्योगिक कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा सितम्बर माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 543 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 228 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 110 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में अजमेर जिला वृत में 153, नागौर में 127, भीलवाड़ा में 117, राजसमंद जिले में 104, सीकर में 99, उदयपुर में 86, चितौड़गढ़ में 73, अजमेर शहर वृत में 43, झुंझुनूं मंे 41, बांसवाड़ा में 20, डूंगरपुर में 15 तथा प्रतापगढ़ में 3 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 872 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सितम्बर माह तक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल 872 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें नागौर में 332, चितौड़गढ़ में 198, झुंझुनूं में 125, सीकर में 114, भीलवाड़ा में 42, प्रतापगढ़ में 30, राजसमंद में 21, उदयपुर में 5, अजमेर जिला वृत्त में 3 तथा बांसवाड़ा में 2 कनेक्शन जारी किए गए। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सितम्बर माह तक 113 स्ट्रीट लाईट तथा 814 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
—000—

error: Content is protected !!