अजमेर। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक भगवती प्रकाश शर्मा ने शनिवार को अपने अजमेर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एफडीआई कारोबार पर खुलकर शाब्दिक तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि आज भारत में 1 करोड 34 लाख फुटकर दुकानें और व्यापारी हैं, जिनमे साढ़े चार करोड़ लोग रोजगार से जुड़े हैं। प्रति व्यक्ति चार लोग भी आश्रित रहे तो 18 करोड़ लोगों का जीवन और साढ़े 22 लाख करोड़ का व्यापारिक कारोबार भी प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार ने जिस वॉलमार्ट को भारत में व्यापार की अनुमति दी है, तकरीबन उतना ही यानि चार सौ अरब डॉलर का कारोबार होगा जो फिलवक्त फुटकर व्यापारी और उनसे जुड़े कारोबारी कर रहे हैं, तो फिर मॉल संस्कृति को भारत में कंगाली के लिये क्यों उतारा जा रहा है। ये भी देश को गुलाम बनाने की एक चाल है।