भा.ज.पा. द्वारा बी.एल.ए. प्रशिक्षण शिविर लगाया

अजमेर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र आर्यमण्डल भारतीय जनता पार्टी ने आज सेन्ट मेडिटेटिव पब्लिक स्कूल भोलेश्वर कॉलोनी अजयनगर में बी.एल.ए. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।
मण्डल महामंत्री रमेश मारू ने बताया कि शिविर में बी.एल.ए. का मुख्य कार्य निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले बूथ स्तरीय अधिकारियों (बी.एल.ओ.) के साथ मिलकर मतदाता सूचियों को दुरूस्त कराना। मतदाता सूचियों से बोगस मतदाताओं के नाम हटवाने, नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, नाम-पते सही कराने, 18 वर्ष से ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओ के नाम सूची में शामिल करवाये जाये।
इस मौके पर विधायक अनिता भदेल, उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, उपाध्यक्ष हरीश झामनानी, महामंत्री कैलाश कक्ष्छावा, जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, रमेश मारू, राजेन्द्र कुमार नागर, शंकर नाथ, तारा चन्द सिवासिया, अटल शर्मा मंत्री के साथ पार्षद पवन कुमार सिवासिया, हरीश चौहार, नितिन गौड, मोहन लाल राठौड, राधारमन उपाध्याय, सीता, मधु शर्मा, मूलचन्द, सुरज राशि, दिनेश कश्यप, विजय गोयल, सोनू गोयल, सोनू मानी, ललित वर्मा, राकेश, श्याम बाबू वर्मा, रमेश कुमार, रामदेव गुर्जर, कमलेश कुमार जैन, खेमचन्द नारवानी, रमेश लालवानी आदि उपस्थित थे।
महामंत्री
रमेश मारू
error: Content is protected !!