समाज के शिक्षित होने पर ही समाज प्रगति करेगा

zzअजमेर 29 अक्तूबर ॥ राजस्थान प्रदेश कोली समाज ऑफिसर सोसाइयटी के तत्वाधान में सीनियर रेल्वे इंस्टीट्यूट मार्टिनल ब्रिज के पास नासीराबाद रोड अजमेर पर वार्षिक अधिवेशन एव प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि अनिता भदेल द्वारा कोली समाज के 115 प्रतिभावान मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र व मेमेंटों एव नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया गया । मंत्री भदेल ने समाज के लोगो को संबोधित करते हुआ कहा कि समाज के शिक्षित होने पर ही समाज प्रगति करेगा । विध्यार्थी अपने अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत व लगन कर, समाज का नाम रोशन करे तथा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपने उपसतिथी दर्ज कराये । विध्यार्थी अपने उच्च श्रेणी के कार्यो से समाज के अन्य लोगो के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत कर राज्य एव राष्ट्रीय उत्थान के कार्यक्र्म में योगदान प्रदान करे , समाज को बढ़ाने के लिए उसका शिक्षित होना आवश्यक हैं। हमे समाज की आदर्श व्यक्तित्व झलकारी बाई से प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। मंत्री महोदया ने आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कोली समाज के लोगो को जाने के लिए प्रोत्साहित करा। एव सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए उनसे संपर्क करने की सलाह दी । भदेल ने समाज को बुजर्गों का सम्मान करने को व उनके अनुभव एव कौशल से समाज के अन्य लोगो को मार्गदर्शन प्रदान करने का आग्रह किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में RPSC द्वारा चयनित दुर्गावती संखला (RAS) , पूजा कुमारी (आरएएस) , कल्पना सोलंकी (RPS) , को प्रशस्ति पत्र , तथा समृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । कंपनी सेकेटरी(CS) बनी 1 छात्रा , एमबीबीएस में चयनित 3 छात्रा व आईआईटी व एनआईआईटी में 9 छात्र छात्राओं के चयनित होने पर सम्मानित किया गया॥ साथ ही 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर अथवा उच्चतर परीक्षाओं के छात्र व छात्राओं को , 45 बरवाही के छात्र व छात्राओं को व दस्वी कक्षा में 85 प्रतिशत अंक पाने वाली 34 छात्रो को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया ॥
कार्यक्र्म की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कोली समाज ऑफिसर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सी॰एम॰माहवार (सेवानिव्रत मुख्य प्रबन्धक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने की , विशिष्ट अतिथि श्री जे॰ न ॰ कोहली , पुलिस उप महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल , रेंज अजमेर , आर॰के॰वर्मा ( महाप्रबंधक जिंदल स्टील ) , जी॰एल॰ रजोरीया , महासचिव जोहरी लाल लवास , कोषाअध्यक्ष मिथलेश बेकड़िया , उपाध्यक्ष श्री नाथु सिंह , मिथलेश चौहान , यतीन्दर सहवाल(सचिव) , चन्दन सिंह बुंदेल, व राजस्थान प्रदेश कोहली समाज ऑफिसर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी , व विभिन्न जिलो से पधारी प्रतिभाएँ , उनके अभिभावक व कोली समाज के लोग उपस्थित रहे॥
भदेल ने की जनसुनवाई
अजमेर 29 अक्तूबर ॥ मंत्री भदेल ने अपने निवास स्थान पर जनता के लिए जनसुनवाई करी। साथ ही जनता की समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण भी किया।
दीपावली स्नेह मिलन समारोह
अजमेर 29 अक्तूबर ॥ धोलाभाटा रोड स्थित सरस्वती नगर में मोहन जी के नेत्रतव में क्षेत्रवासियों द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया ॥ इसमे मंत्री अनीता भदेल ने क्षेत्रवासियो से संवाद करते हुए उन्हे कौशल विकास के बारे में जानकारी दी व साथ ही श्रमिक डाइयरी से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया॥ सरकारी योजनाओ से मिलने वाले लाभ उठाने के लिए क्षेत्रवासियों को उनसे संपर्क करने की सलाह दी । भदेल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएँ भी सुनी व जनता की मांग के अनुसार पेयजल के पूर्ति करने के लिए सरस्वती नगर की तीन गलियो में पाइपलाइन डालने की घोषणा भी की।
समारोह में प्रमोद लवासीय, सुरेन्द्र , रामजीलाल , जसवंत जी , रामस्वरूप जी , रमेश व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ॥

error: Content is protected !!