अजमेर। वेदान्त आश्रम, कमला बावड़ी में 29 अक्टूबर को शरद पुर्णिमा के मौके पर जड़ी बूटियों से मिश्रित खीर का वितरण किया जायेगा। हिमाचल से जड़ी बूटियां इकट्ठा कर लाने वाले संत श्याम दास महाराज ने बताया कि शरद पूर्णिमा की सुबह 4 बजे से 5 बजे के बीच दमा के मरीजों को जड़ी बूटियों से बनाई गयी विशेष खीर का प्रसाद दिया जायेगा।