जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

Zp ajmer 01अजमेर 31 अक्टुबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ति के अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दुरदर्शिता एवं कुशलता द्वारा स्वतन्त्र भारत को एकजुटता में लाने का एक अनुकरणीय कार्य किया है। भारत के युवाओं के लिए पटेल द्वारा भारत की एकता एवं अखण्डता के ऐतिहासिक प्रयास को हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ति को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए जिला परिषद में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारीयों को राष्ट्र की एकता, अखंड़ता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देश वासियों के बीच देश की एकता एवं आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी को अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओं अरूण कुमार गर्ग, एसीईओं भगवतसिंह राठौड़, एसीएफ गजेन्द्रसिंह पंवार, जिला परिषद अधिशाषी अभियंता पंकज शर्मा, हरिश वरनजानी, सहायक अभियंता कौशल किशोर सामारिया, गोपाल गर्ग, केके सैनी सहित जिला परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!