जेटीएस गिब्सन प्रतियोगिता नेशनल डिफेंस अकेडमी ने जीती

अजमेर। मेयो कॉलेज में चल रही जेटीएस गिब्सन वाद विवाद प्रतियोगिता 2012 नेशनल डिफेंस अकेडमी खडगवासला ने जीत ली। मुकाबले में मेयो कॉलेज की और से मृदुल गोधा, राघव भार्गव, तुहीन वासु, कुशाग्र अग्रवाल ने भाग लिया, जबकि एनडीए की ओर से कैडेट प्रतीक आहूजा, आदित्य गार्गिया, मेहुल गुप्ता और अंकित कुमार शामिल हुए। प्रतिभागियों ने अलंकारों का भाषा में प्रयोग अच्छा है विषय पर अंग्रेजी और हिन्दी में मजबूती से पक्ष-विपक्ष में अपनी बात कही। मुख्य अतिथि पूर्व छात्र दीपक वर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता संयोजक संजय खाती थे। इस मौके पर प्राचार्य मेजर विजय सिंह लालोतरा और स्टाफ मौजूद था।
error: Content is protected !!