क्षत्रिय रावत परिषद का दीपावली स्नेह मिलन समारोह ब्यावर में

खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

rawat parishadक्षत्रिय रावत परिषद का प्रदेश स्तरीय द्वितीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह
बोहरा गार्डन, ब्रह्मानंद बगीची के पास विनोदनगर ब्यावर में दोपहर एक बजे से परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आनंदसिंह सुरडिया, संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेड़ा के सानिध्य में रविवार को आयोजित किया जाएगा ।
क्षत्रिय रावत परिषद के प्रदेश महामंत्री जसवन्तसिंह मण्डावर ने बताया कि समारोह में महिला, पुरुष, युगल, बालक- बालिकाओं की अलग-अलग पारिवारिक खेलकूद प्रतियोगिता में चमच्च रेस, जलेबी रेस, रोज रेस, कुर्सी रेस व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में संगीत, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचय सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन को लेकर संस्थापक सतवीर सिंह लगैतखेड़ा, भगवान सिंह सुजावत, जसवंत सिंह मण्डावर, सुरेंद्र सिंह धामावत आदि तैयारियों में जुटे हुए है। समारोह में सर्वप्रथम जोड़े सहित पहुंचने वाले तीन युगल, प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

1 thought on “क्षत्रिय रावत परिषद का दीपावली स्नेह मिलन समारोह ब्यावर में”

Comments are closed.

error: Content is protected !!