हर माह प्रथम सोमवार को होगी विभागीय समीक्षा

ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में कार्यरत विभिन्न विभागों द्वारा निष्पादित किये जाने वाले कार्या व योजनाआं की क्र्रियान्विति तथा विभागों की पारस्परिक समस्याआं के निराकरण हेतु समन्वय के साथ कार्य करने के लिए एसडीओ की अध्यक्षता में प्रतिमाह प्रथम सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय में आहूत होगी। एसडीओ ब्यावर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि नवम्बर माह में विभागीय समीक्षा बैठक प्रथम सोमवार 5 नवम्बर को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में रखी गई है। इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी नियत समय पर उपस्थित होकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे।

विद्युतापूर्ति में व्यवधान
ब्यावर। विद्युत निगम द्वारा आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार 30 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक 11 के.वी. हाऊसिंग बोर्ड फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता( सीएसडी-द्वितीय ) विकास भारद्वाज ने इस आशय की जानकारी दी। सहायक अभियन्ता श्री भारद्वाज के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में साकेत नगर, पार्श्वनाथ हॉस्पिटल, गणेशपुरा चौराया, बी.एम.शर्मा नगर, पानीकी टंकी, गायत्राीनगर -ाा, गायत्राीनगर लिंकरोड, अक्षयनगर, विद्यानगर, नानेश नगर, चारभुजा कॉलोनी, भाटी कॉलोनी, पोस्टल कॉलोनी, विद्या भारती स्कूल, जवाहर भवन इत्यादि क्षेत्रा शामिल है।
सूूरजपोल फीडर की भी होगी मरम्मत
इसी तरह सीएसडी-प्रथम के सहायक अभियन्ता जी.एस.मीणा ने बताया कि दीपावली पूर्व विद्युत लाइनों के आवश्यक रखखाव व मरम्मत कार्य हेतु 220 जीएसएस से निकलने वाले 11 के.वी.सूरजपोल फीडर से मंगलवार 30 अक्टूबर को प्रातः साढे़ 9 से दोपहर डेढ़ बजे के दौरान विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित रहेगी। जिसके फलस्वरूप पंचवटी कॉलोनी, गायत्राी नगर, महादेव दगदी नगर, आदर्श नगर,मानगंज, देलवाड़ा रोड़, मसूदा रोड़, लौहार कॉलोनी, विजयनगर रोड़ एवं आसपास के क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे।

error: Content is protected !!