तिरंगा 101 फीट की उॅंचाई पर ध्वजारोहित

IMG_3537IMG_3547महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय के दीक्षांत प्रांगण में आज देष की आन बान और शान के प्रतीक विषाल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लगभग 101 फीट (एक सौ एक फीट) की उॅंचाई पर पूरे सम्मान के ध्वजारोहित किया गया। ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि गोविंद गुरु जनजातिय विष्वविद्यालय बांसवाड़ा के कुलपति प्रोफेसर कैलाष सोडानी ने अपने कहा कि आजकल उच्च षिक्षण संस्थानों में युवाओं को दिग्भ्रमित कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त करने का कुत्सित् प्रयास करने वाली कुछ एजेंसीयॉं सक्रिय हैं, जिससे नवयुवा मन उनकी बातों में आ कर राष्ट्रविरोधी कृत्यों में संलग्न हो जाता है। अतः युवाओं में राष्ट्रीयता व देष भक्ति जागृत् करने हेतु राष्ट्रीय प्रतीकों का महत्व व इतिहास युवाओं को निरंतर ध्यान दिलाना आवष्यक है यह ध्वज इस उद्देष्य की पूर्ति में अपना योगदान देगा तथा शीघ्र ही गोविंद गुरु जनजातिय विष्वविद्यालय बांसवाड़ा में भी ऐसा ही ध्वज आरोहित किया जायेगा।
समारोह के अध्यक्ष व कुलपति प्रोफेसर भगीरथ ने कहा कि युवाओं में हो रही राष्ट्रभक्ति की कमी को महसूस किया गया तभी इस ध्वजारोहण की परिकल्पना की गई, यह ध्वज विष्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं, कर्मचारीयों, अधिकारीयों, षिक्षकों तथा आगन्तुकों में प्रतिदिन राष्ट्र प्रथम की भावना को जागृत करेगा।
IMG_353530 फीट लम्बे व 20 फीट चौड़े उक्त राष्ट्रीय ध्वज को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धीरे धीरे आरोहित किया गया। ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रगान पष्चात् समारोह में उपस्थित सभी छात्रों, कर्मचारीयों, अधिकारीयों, षिक्षकों तथा अतिथियों ने राष्ट्रगान व सलामी दे कर तिरंगे को सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रो. बी.पी. सारस्वत, प्रो सुब्रतो दत्ता, प्रो लक्ष्मी ठाकुर, प्रो सुभाष चन्द्र, प्रो. प्रवीण माथुर प्रो रीटा मेहरा, प्रो. भारती जैन, प्रो. मोनिका भटनागर, प्रो. आषीष भटनागर, प्रो रितु माथुर डा. आषीष पारीक, डॉ. दीपिका उपाध्याय व डॉ. जगराम मीणा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी व छात्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजू शर्मा ने किया।

डॉ राजू शर्मा
मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!