कबड्डी प्रतियोगिता को अजमेर शहर की युवाओं से भरपूर समर्थन

IMG-20171110-WA0020अजमेर 10 नवंबर 2017 दोपहर 12 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के ड्रो निकले गए प्रतियोगिता संयोजक नीरज जैन ने बताया पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता को अजमेर शहर की युवाओं से भरपूर समर्थन मिला एवं शहर के 60 वार्डों में 72 टीम के करीब 1000 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया इस आयोजन में शहर में भारतीय स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहन दिया एवं युवाओं ने इस प्रतियोगिता को भरपूर समर्थन देते हुए सफल बनाया इस प्रतियोगिता के आगामी चरण में 6 मंडलों की विजेता एवं उपविजेता 12 टीमों ने प्रवेश किया है इन टीमों का अगला मुकाबला 11 एवं 12 नवंबर को इंडोर स्टेडियम पटेल मैदान में होगा संयोजक नीरज जैन ने बताया कि हैं इस प्रतियोगिता में आगामी चरणों के मैच सायं 5 से 9 बजे तक खेले जाएंगे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी मैच अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार मेट पर खिलाएँ जाएंगे इन मैचों में खिलाड़ियों को पूर्ण किट के साथ खेलना होगा प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 11 नवंबर 2017 को निम्नानुसार खेले जाएंगे
1ं वार्ड नंबर 28 बनाम 41
2 वार्ड नंबर 1 बनाम माकडवाली ।
3 वार्ड नंबर 23 । बनाम 24 ठ
4 माकडवाली ठ बनाम वार्ड 56
एवं वार्ड संख्या 52 । 52 ठ 42 एव 21 ठ को बाय मिलने से अगले चरण में प्रवेश कर गए हैं सह संयोजक विनीत कृष्ण पारिक ने बताया कि इस कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रहलाद पंवार अतिथि जिला प्रमुख वंदना नोगिया नगर निगम नगर निगम महापौर धर्मेंद्र गहलोत व राजस्थान ओलंपिक संघ के चेअरमेन धनराज चौधरी रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव करेंगे मीडिया प्रभारी संजय चौहान ने बताया कि आज कि इस बैठक में मनोनीत पार्षद सुरेश गोयल मंडल अध्यक्ष बलराज कच्छावा राजेश शर्मा रोहित यादव राहुल मेहरा जिला प्रचार मन्त्री संदीप गोयल सलीम जावेद फरहाद सागर राजेश पोरवाल पवन रोहित कुणाल कटारिया मासूम अली पवन बेरवा,राकेश पंवार,शराफत खान रोहित छिपा अशोक राठी सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

संयोजक नीरज जैन 9414241415
सह संयोजक विनीत कृष्ण पारिक 9251005551

error: Content is protected !!