आज दिनांक 12.11.2017 को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी व देहात कांग्रेस की आई टी सेल की संयुक्त बैठक अजमेर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय बाबु मौहल्ला अजमेर में आई टी सेल जिला संयोजक दीपक धानका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव व आई सेल के प्रदेश अध्यक्ष दानिष अबरार व अजमेर प्रभारी आई टी सेल आभास भटनागर जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न की गई। जिन्होने आई टी सेल अजमेर शहर व देहात की बैठक मेे कार्यकर्ताओ को टीम भावना से काम करने का आहावान किया। अथितियोे का अजमेर कार्यालय पहुंचने पर देहात जिला आई टी सेल के संयोजक कपील सारस्तव व शहर जिला आई टी सेल के संयोजक दीपक धानका ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में अनुपम शर्मा,विश्वास तंवर, पवन ओड, केसी जोनवाल, दिलिप यादव, रिषी टांक, ईष्वर राजोरिया, मनीष सेन, अमित बिजावत, जसप्रित सिंह छाबडा, भुपेन्द्र सिंह राणावत, रनेश सारवान आदि शामिल थे अन्त में कवि लोकेष चारण ने भाजपा कि अलोकहित कारी नितियो के विरूध कविता सुनाकर तालिया बटोरी। कार्यक्रम का संचालन विश्वास तंवरने किया।
