देवनानी के कोष से 60 लाख के कार्य स्वीकृत

अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने अपने उत्तर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जनहित के विकास कार्य कराये जाने हेतु गत दिनों विधायक कोष से 60 लाख रू. की अभिशंषा की है। इस सम्बंध में देवनानी ने बताया कि वर्ष 2012-13 में इससे पूर्व भी विभिन्न विकास कार्यो हेतु लगभग 1.20 करोड़ रू. स्वीकृत किये जा चुके है।
उन्होंने बताया कि अपने विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्ड व बूथ स्तर पर सम्पर्क के दौरान जनता व कार्यकर्ताओं द्वारा बताये गये कार्यो को वरियता व प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया गया है।
उक्त अभिशंषा के अन्तर्गत वाड 50 में लामड़ी, भोंपो का बाड़ा में सड़क निर्माण हेतु 2.00 लाख, कल्पवृक्ष शिव मंदिर के पास श्रीभगवानदास के मकान से पास वाली गली में सीसी सड़क हेतु 2 लाख, कल्पवृक्ष शिव मंदिर मार्ग से जवाहर नगर शास्त्रीनगर को जोड़ने वाली पुलिया के निर्माण हेतु 2 लाख, लोहाखान पुलिस लाईन में शिव मंदिर के पिछे गली में नाली निर्माण हेतु 2 लाख, अनुपम नगर में छोटे लाल जी कम्पाउडर के मकान के बाहर पुलिया निर्माण हेतु 1.50 लाख रू. स्वीकृत किये गये है।
वार्ड 51 में लोहाखान भोंपो का बाड़ा में शिव मंदिर से रामचरणजी के मकान तक व देवीलालजी से महेश जावा के मकान तक एवं मंगल जी से रामदेवजी के मकान तक तथा पानी की टंकी से शंकर मिस्त्री के मकान तक सड़क निर्माण हेतु 4 लाख रू. तथा पीली खान में बाबूलालजी के मकान से नानूजी की राशन दुकान तक सड़क निर्माण हेतु 2 लाख रू. स्वीकृत किये गये है।
इसी प्रकार वार्ड 47 में कुन्दन नगर मालियों का कुअंा क्षेत्र में हुकम चन्दजी से जमील भाई के मकान तक सड़क व नाले की रिटेनिंग वॉल का निर्माण हेतु 2.50 लाख, पलटन बाजार हरिजन बस्ती में एक पानी की टंकी (पीवीसी टेंक) हेतु 0.20 लाख, , माली मोहल्ला, कुन्दननगर में नाले की रिटेनिंग वॉल हेतु 1.50 लाख, पलटन बाजार हरिजन बस्ती में करमचंद के घर से मुख्य सड़क तक एवं लालचंद के घर से शिव मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु 3 लाख एवं कालू की ढ़ाणी में सड़क निर्माण हेतु 1.50 लाख रू. स्वीकृत किये गये है। देवनानी ने बताया कि इसी क्रम में वार्ड 52 में हरिनगर ममता स्वीट्स से पहले गली नं. 1 व 2 में सड़क हेतु 2 लाख, शास्त्रीनगर में महिला सामुदायिक भवन में टिन शेड व चौक के फर्श का निर्माण हेतु 1.50 लाख तथा दांता नगर चौक में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 2 लाख रू. स्वीकृत किये गये है।
वार्ड 49 में पंवारो की गली पुलिस लाईन में लक्ष्मी पंवार के घर से शिवनारायण टांक के घर तक सड़क निर्माण हेतु 2 लाख, जवाहर नगर विष्णु मंदिर वाली गली में नाली निर्माण हेतु 2 लाख, पुलिस अन्वेषण भवन के सामने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख रू. स्वीकृत किये गये है।
इसी प्रकार वार्ड 21 गुजरगवाड़ी में नाली निर्माण हेतु 2 लाख, मुस्लिम मोची मौहल्ला में होतूराम धर्मशाला की गली में सड़क व नाली निर्माण हेतु 3 लाख रू. स्वीकृत किये गये है।
वार्ड 3 स्थित शिवनगर में स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष व सुविधाओं का निर्माण हेतु 2 लाख, राहुल नगर व तेली बगीची में नाली निर्माण हेतु 1.50 लाख तथा शीतला माता मंदिर बड़ी नागफणी में बद्री जी के घर के पिछे गली में पुलिया निर्माण हेतु 1 लाख रू. स्वीकृत किये गये है।
इसी क्रम में वार्ड 26, हिम्मत नगर क्रिश्चयनगंज कैलाशपुरी में सड़क व नाली निर्माण हेतु 3 लाख रू. तथा वार्ड 27, नगीना बाग कॉलोनी में प्रवेशद्वार का निर्माण हेतु 1.50 लाख रू. स्वीकृत किये गये है।
वार्ड 48, मीरशाह अली इन्द्रा कॉलोनी में विनोद की दुकान से रामदेव मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु 2 लाख रू तथा मीरशाह अली में होली का चौक तथा नन्दसिंह राठौड़ के पास एक हेण्डपम्प हेेतु 0.80 लाख तथा वार्ड 1 में कोटड़ा में सीताराम मन्दिर के पास एक हेण्डपम्प लगाने हेतु 0.80 लाख रू. स्वीकृत किये गये है।

error: Content is protected !!