जायरीन को कायड़ विश्राम स्थली पर ठहराया जाएगा

अजमेर। चांद दिखाई देने पर आगामी 16 या 17 नवंबर से शुरू होने वाले मुहर्रम में बाहर से आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये जायेंगे तथा जायरीन को नवनिर्मित कायड़ विश्राम स्थली पर ही ठहराया जायेगा। अतिरिक्त कलक्टर शहर जे.के. पुरोहित की सदारत में आयेाजित बैठक में पुरोहित ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही अपने कार्यों को प्रारंभ कर दें जिससे निकट समय में कोई दिक्कत नहीं आये। आने वाले समय में दीपावली एवं पुष्कर मेला होने से भी कार्यों व तीर्थयात्रियों का आना-जाना ज्यादा रहेगा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं से उनके विभाग की टूटी सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने तथा शहर की अन्य सड़कों की मरम्मत करने के लिए नगर निगम व नगर सुधार न्यास के अधिकारियों से कहा। दरगाह कमेटी से कायड़ विश्राम स्थली पर बिजली, पानी के पूरे इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में दोनों अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि, दरगाह कमेटी व तारागढ़ दरगाह कमेटी के अधिकारी व पदाधिकारी ने भी सुझाव दिये । जिला रसद अधिकारी श्री किशोर कुमार, नगर निगम के आयुक्त श्री बजरंग सिंह, उपपुलिस अधीक्षक यातायात श्री जयसिंह राठौड़ ने मुहर्रम के माौके पर किये जाने वाले इंतजामों तथा बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में बताया।
error: Content is protected !!