राज्य स्तरीय नाट्य समारोह आरंभ

अजमेर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, प्रबुद्ध मंच, नाट्यवृन्द और नगर सुधार न्यास के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय नाट्य समारोह खबसुरत बहू नाटक मंचन के साथ शुरू हुआ। लीला द मेजिकल थियेटर सोसायटी, जयपुर के कलाकारों ने ब्रज और बुन्देली भाषा के संवादों से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। कॉमेडी से भरपूर नाटक में खूबसुरती के प्रति पूर्वाग्रह, गांव में खूबसुरत बहु के आने पर देहाती युवकों के लम्पट और छिछोरेपन के साथ अंधविश्वास पर व्यंग्य किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि यूआईटी अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली, पूर्व उपमहापौर सोमरत्न आर्य, राजेश टंडन, के के झा, रंजित मलिक ने मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर नाटक का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उमेश चोरसिया और डॉ. अनन्द भटनागर ने कलाकारों ने और दर्शकों का आभार जताया। राज्य स्तरीय नाट्य समारोह कल एक नवम्बर को सायंकाल 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर पांचाली नाटक के मंचन से सम्पन्न होगा।
कला अंकुर रंग मण्डल अजमेर के कलाकार श्याम माथुर द्वारा निर्देशित नाटक पांचाली में नारी की अस्मिता की रक्षा का संदेश है।
error: Content is protected !!