‘ संविधान दिवस ’ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

Untitledअजमेर कांग्रेस विधि , मानवाधिकार एवम आर टी आई विभाग द्वारा 26 जुलाई ‘ संविधान दिवस ’ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
विचार गोष्ठी का विषय ‘भारत का संविधान एवं देश के सामने चुनौतियां ’ था।
विचार गोष्ठी में पधारे हुए समस्त कांग्रेसी अधिवक्ताओं , पदाधिकारियों को संविधान की पालना एवं संविधान के सिद्धांतों एवं आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प व शपथ दिलाई गई ।
और उसके बाद अम्बेडकर सर्किल पर स्थित संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको याद किया तथा नमन किया ।
विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व उपमंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जसराज जयपाल व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जफर अहमद सहित
शहर जिलाध्यक्ष वैभव जैन ,देहात अध्यक्ष हरि सिंह गुर्जर, विवेक पाराशर ,प्रियदर्शी भटनागर ,जितेंद्र खेतावत ,मंजूर अली ,राजेश इनाणी ,अशरफ बुलंद खान ,ललित कुमावत तौसीफ खान ,राकेश धाबाई, गुलजीत ,राज लक्ष्मी ,देशराज, केसी जोनवाल, दिनेश राठौर इत्यादि ने अपने विचार रखे। विचार गोष्ठी में ब्रिजेश पांडे,मनोज कोटिया ,हरीश हिंगोरानी संदीप नाथ ,अभय वर्मा, आनंद सिंह राणा ,जितेंद्र शर्मा योगेंद्र ओझा अभिषेक पारीक हेमेंद्र सिंह राठौड़, धीरज ,प्रेम राज राजेंद्र ईनानी ,कैलाश सीर, दर्शन लहरी ,अरविंद मिश्रा, हरीश गोठवाल टीकम टाक ,राजा राजेश गौरव, रितेश दुकिया, रुपेश कुमार सहित अनेक अधिवक्ता थे।

वैभव जैन एडवोकेट।
जिलाध्यक्ष – अजमेर विधि मानवाधिकार एवं आर टी आई विभाग ।
महासचिव –अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी।

error: Content is protected !!