एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर

beawar-samacharब्यावर, 27 नवम्बर। जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर में 28 नवम्बर को प्रात : 10 से सायं 5 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी के अनुसार उक्त शिविर में उद्योग विभाग, राजस्थान वित्त निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही शिविर में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। अतः सभी उद्यमी, बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकरों से अनुरोध है कि शिविर में उपस्थित होकर मौके का फायदा उठा सकते है।–00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण संबंधी 28 नवम्बर को भी लगेगा शिविर
ब्यावर, 27 नवम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम केसरपुरा, नरबदखेड़ा, गोहाना, सनवा व राजियावास में 28 नवम्बर को भी अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित किये जाएंगे।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा में आने वाले गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में चैक वितरण हेतु ग्राम केसरपुरा, नरबदखेड़ा, गोहाना, सनवा व राजियावास में 28 नवम्बर को भी शिविर लगाया जाएगा। अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–

error: Content is protected !!