हजरत हसन चिश्ती का सालाना ऊर्स हुआ सम्पन

IMG-20171128-WA0342सरवाड़-अजमेर
ग्राम फतेहगढ़ में सूफी संत हजरत हसन चिश्ती का सालाना ऊर्स हुआ सम्पन।दरगाह कमेटी के सदर शहजाद भाई मंसूरी के अनुसार मंगलवार को जौहर की नमाज के बाद दरगाह शरीफ का जुलूस हुआ रवाना।सरवाड़ से करतब दिखाते हुइर् धूमधाम से दरगाह शरीफ पहुचकर चादर पेश की।बाबा लोगो का जुलुस सदर बाजार होते हुए दरगाह शरीफ पहुचा। मगरीब की नमाज से पहले पवित्र मजार पर मखमली चादर धूमधाम के साथ पेश की गयी। मुस्लिम समाज ने अमन चैन की दुआ मांगी। मगरीब की नमाज के बाद दरगाह शरीफ में लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फतेहगढ़ मुस्लिम समाज के लोग एवं दरगाह कमेटी मौजूद रहे।कव्वाली का कार्यक्रम का दौर चलता रहा।

error: Content is protected !!